Ambedkar Nagar: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में शनिवार को एक छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। रास्ते में बाइक सवार मनचलों ने पढ़ाई कर लौट रही साईकिल सवार छात्रा का दुपट्टा खींचा लिया। इसके बाद छात्रा की साईकिल का बैलेंस बिगड़ गया। जिसके बाद साईकिल बींच सड़क पर गिर गई। सामने से आ रहे बाइक सवार की चपेट में आ गई। जिसके बाद छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उसके दुपट्टे छीनने की कोशिश के बाद हुआ। दूसरे समुदाय के युवकों ने उसे छेड़खानी की थी। शोहदों द्वारा स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का यह लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिसे के हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार में इंटर की छात्रा स्कूल से पढ़ाई करके साइकिल से अपने घर लौट रही थी। रास्ते मे हीरापुर पहुंचने पर पीछे से बाइक से आए मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा खींच लिया। इससे छात्रा का बैलेंस बिगड़ गया और वह साइकिल सहित सड़क पर गिर गई। वहीं, सामने से आई दूसरी बाइक ने छात्रा को रौंद दिया। छात्रा के साथ एक और भी छात्रा थी।
जब मृतका छात्रा सड़क पर साईकिल लेकर गिरी तो उसके साथ की सहेली ने अपनी साईकिल छोड़कर उठाने की कोशिश की थी, लेकिन तब तक सामने से आ रही बाइक सवार ने उसे रौंद दिया। आस- पास के लोगों छात्रा की मद्द करने के लिए दौडे़। एबुलेंस की मद्दद से गंभीर अवस्था में घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्तपाल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि छात्रा के सिर और जबड़े में चोट आई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हरकत में आई पुलिस
शोहदे द्वारा छात्रा को छेडने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से अंबेडकरनगर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरु की। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीनों आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी पुलिस ने तीन आरोपियों को छात्रा के परिजनों की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार मनचलों को पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी। गिरफ्तार मनचलों ने बसखारी के पास पेशाब करने के लिए गाड़ी रुकवाई और फिर एक सिपाही की राइफल छीनकर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने 2 मनचलों के ऊपर फायर किया, जिसमें गोली उनके पैर में लगी।
इसके साथ ही तीसरे मनचले का भागते समय पैर टूटा है। आरोपी मनचलों के नाम अरबाज, फैसल और शहबाज है। आरोपियों को तत्कालीन इलाज करवाने के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिर इनकी रिमांड ली जाएगी। इस मामले में लापरवाही बरतने की वजह से थानाध्यक्ष हंसवर रितेश पांडेय को सस्पेंड किया गया है।