लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem…
लखनऊ: निजी अस्पताल में भर्ती अम्बेडकर नगर के महिला मरीज की डेंगू से मौत हो गई। प्राईवेट पैथोलॉजी में डेंगू की पुष्टि होने पर उसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। वहीं लखनऊ में 36 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जबकि मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर आठ लोगों को नोटिस जारी किया गया।
लखनऊ रेफर किया गया…
अम्बेडकर नगर बसखारी निवासी संगीता यादव (36) की डेंगू से मौत हो गई। पति रमेश यादव ने बताया कि संगीता को काफी दिनों से बुखार था। गांव के डॉक्टर को दिखाया गया तो निजी लैब से रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। उसे लखनऊ रेफर किया गया। यहां 25 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया।
ऐशबाग में दो व मोहनलालगंज में एक डेंगू मरीज…
लखनऊ सीएमओ ने 36 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुव्रशी के मुताबिक सर्वाधिक डेंगू मरीज चन्दरनगर, सरोजनीनगर, इन्दिरानगर व चिनहट में मिले हैं। इन इलाकों में पांच-पांच लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। अलीगंज में चार व एनके रोड, रेडक्रास तथा सिल्वर जुबली के तीन-तीन लोग डेंगू की जद में आए हैं। वहीं ऐशबाग में दो व मोहनलालगंज में एक डेंगू मरीज मिला। लगभग 1287 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। जहां आठ घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर सभी को नोटिस जारी किया गया।
सीएमओ एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों ने…
डेगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए सीएमओ एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों ने बॉस मण्डी चौराहा अशोक नगर, एफ-ब्लाक राजाजीपुरम इन फन्र्ट आफ सीएमएस स्कूल कैम्पस-3, उसमान इन्क्लेव वार्ड लाला लाजपत राय नियर संगम चौराहा, प्राथमिक विद्यालय बडा भरवारा, धनुधा खेडा बालखण्डी मार्ग आरडीएसओ, जोन-6 नगर निगम आफिस, कोहिनूर अपार्टमेन्ट प्रधान मार्केट देवा रोड, सालेह नगर तिराहा नियर पिंक बूथ के आस-पास फागिंग कराया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा ने विभिन्न स्थलो व भवनों का निरीक्षण कर लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया।