Ambedkar Nagar News: अंबेडकरनगर के टांडा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने दो सगी बहनों और एक युवक को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 28 को जाम कर प्रदर्शन किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हादसा तब हुआ जब अयोध्या में रजिस्टर्ड एक कार पिपरी विशुनपुर के पास बाइक सवार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गई। कार ने पहले डिवाइडर तोड़ा और दूसरी लेन में जाकर पैदल जा रही दो बहनों रानी (18) और रागिनी (17), तथा हनुमान गुप्त (35) को चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार कार ने इन तीनों को कुचलते हुए हाइवे के किनारे गड्ढे में जा घुसी, जहां कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
Read more: Gujarat News: गुजरात के मेहसाणा में निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत
ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, हाइवे किया जाम
घटना के बाद जब ग्रामीणों को पता चला कि हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई है, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। इस बीच, एसडीएम टांडा और सीओ शुभम कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया।
मुआवजे और कार्रवाई की मांग पर अड़े ग्रामीण
ग्रामीणों ने हादसे के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की। वहीं, पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बातचीत शुरू की। जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
Read more: बीजेपी पर फिर बरसे Mallikarjun Kharge, कहा- “लिंचिंग करने वाले, आतंकी हैं उनकी पार्टी”
ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे में घायल कार चालक और एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बहनों और युवक को मृत घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा लगभग एक घंटे तक जाम जारी रखने के बाद, पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद जाम खत्म कराया जा सका। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।