Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नलबाड़ी में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों को मतदान करने की अपील की और जनसभा में मौजूद भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा,साल 2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था,साल 2019 में मोदी एक विश्वास लेकर आया और अब 2024 में जब मोदी असम की धरती पर आया है तब मोदी गारंटी लेकर आया है.मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी।
Read More: रामनवमी पर आम आदमी पार्टी का चुनावी हथकंडा,’AAP का रामराज्य’ वेबसाइट की लॉन्च
PM मोदी ने लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे
पीएम मोदी ने नलबाड़ी में कहा कि,यहां आप सभी का प्यार,उत्साह और आपकी भारी मौजूदगी से साफ दिख रहा है कि,4 जून को क्या होने वाला है?तभी तो लोग कहते हैं 4 जून 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार….यहां आपको बता दें कि,आज पूरा देश रामनवमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है.लंबे इंतजार के बाद आज अयोध्या में बने भव्य मंदिर में प्रभु रामलला का पहला जन्मदिन मनाया जा रहा है इस मौके पर उनका दोपहर 12 बजे सूर्य तिलक भी किया गया जो बेहद अद्भुत पल रहा सभी के लिए.पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए जय श्री राम के नारे लगवाए और कहा आज रामलला का सूर्य तिलक हो रहा है उसमें शामिल होने के लिए आप सभी भी अपने-अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर ये किरण उन तक भेजें।
लोगों से जलवाई मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट
पीएम मोदी के आह्वान पर मंच पर मौजूद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अपना मोबाइल फोन निकालकर फ्लैश लाइट ऑन की उनके साथ मंच पर रहे अन्य भाजपा नेताओं ने भी अपने-अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर वहां लोगों को दिखाई.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा 500 साल के बाद भगवान राम आज अपना जन्मदिन अपने घर में मना रहे हैं.आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है,पूर्वोत्तर तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है.जिस पूर्वोत्तर को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी,उस पूर्वोत्तर को भाजपा ने संभावनाओं को स्त्रोत बना दिया है.कांग्रेस ने अलगाववाद को खाद-पानी दिया….और मोदी ने पूर्वोत्तर को गले लगाने का काम किया।
हमारी सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया,कांग्रेस ने जो 60 सालों में नहीं किया हमने 10 वर्षों में करके दिखाया है.उन्होंने कहा,भाजपा वो पार्टी है जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलती है.हमारी सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता है…उसका लाभ हर किसी को मिलता है,हमने ठाना है देश के हर नागरिक तक पहुंचकर जिस सुविधा का वो पात्र है उस तक वो सुविधा आसानी से पहुंचेगी।
Read More: अयोध्या में दिखा अद्भुत नजारा, रामनवमी के मौके पर हुआ प्रभु रामलला का दिव्य सूर्य तिलक