Loksabha Election 2024: पूरे देश में आज रामनवमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.इसी बीच आप ने आगामी चुनाव से पहले आज ‘AAP का रामराज्य’ वेबसाइट लॉन्च की है. वेबसाइट की थीम को राम राज्य पर आधारित तैयार किया गया है. वेबसाइट लॉन्च करने के मौके पर संजय सिंह,आतिशी,सौरभ भारद्वाज और जैस्मिन शाह मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि, आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी देने के लिए ‘आप का राम राज्य’ वेबसाइट की शुरुआत की है.
Read More: EC के आदेश पर एक्स ने उठाया बड़ा कदम,कई नेताओं के पोस्ट हटाए
वेबसाइट के माध्यम से केजरीवाल जी कामों को देखेंगे-आतिशी
इसी कड़ी में आतिशी ने आगे कहा कि,राम जी को भी राम राज्य स्थापित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा था, उसी तरह अरविंद केजरीवाल को भी संघर्ष करना पड़ रहा है. दिल्ली की चुनी हुई सरकार को भी परेशान किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि रामचरित मानस में लिखा है, “रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई.”
अरविंद केजरीवाल ने जो वादे दिल्ली और पंजाब के लोगों से किए, उसे पूरा करने में लगे हैं. भगवान श्रीराम को जैसे 14 साल वनवास झेलना पड़ा, वैसे ही अरविंद केजरीवाल जी के कामों में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है. अरविंद केजरीवाल चाहे जेल में हैं, लेकिन वो लोगों से किए वादे पूरे करने के काम में लगे हैं. उन्हें अपने जेल से निकलने की चिंता नहीं बल्कि दिल्ली के लोगों की चिंता में लगे रहते है. हमारी वेबसाइट का नाम है आप का रामराज्य. जो काम हम दिल्ली और पंजाब में कर रहे हैं, उसकी जानकारी हम इस वेबसाइट के जरिए देश के लोगों तक पहुंचाएंगे. दिल्ली और देश के लोग इस वेबसाइट के माध्यम से केजरीवाल जी कामों को देखेंगे.
दिल्ली में राम राज्य के सपने को AAP ने साकार किया-संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि, आज से वेबसाइट की शुरुआत हो चुकी है. अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यह पहली रामनवमी है, जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी हमारे साथ नहीं हैं. दिल्ली में राम राज्य के सपने को आम आदमी पार्टी ने साकार किया. आप सांसद संजय सिंह ने कहा, दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐसा काम करके दिखाया, जिसकी तारीफ दुनियाभर के देश कर रहे हैं. सीएम अरविंद केजरवाल दिल्ली और देश के लोगों की जेल से भी चिंता करते रहते हैं. उनके खिलाफ निराधार बिना सिर पैर के केस बनाए गए.
10 साल के अंदर हमारी पार्टी और सरकार ने शानदार सफर तय किया. ना सिर्फ दिल्ली में बल्कि पंजाब में प्रचंड बहुमत से हमारी सरकार बनी. ऐसे काम करके दिखाए जिसका उदाहरण दुनिया के देश दे रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी केजरीवाल के बनाए स्कूल देखने आईं. आगे उन्होंने कहा कि, जो लोग हमारी रामराज्य की संकल्पना को देखना चाहते हैं, वो हमारी वेबसाइट पर जाएं.
दो तरीके के रामराज्य की बात की जाती-सौरभ भारद्वाज
वेबसाइट लॉन्च के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दो तरीके के रामराज्य की बात की जाती है. एक गांधी का रामराज्य और एक गोडसे का राम राज्य. गांधी का राम राज्य मतलब एक वेलफेयर स्टेट जिसमें किसी को भी कोई दिक्कत ना हो. जब हम दिल्ली और पंजाब के मॉडल के बारे में बात करते हैं तो इसी राम राज्य की बात करते हैं.
Read More: अयोध्या में दिखा अद्भुत नजारा, रामनवमी के मौके पर हुआ प्रभु रामलला का दिव्य सूर्य तिलक