Surya Tilak: अयोध्या में नव निर्मित भव्य महल में विराजमान प्रभु रामलला का आज रामनवमी के मौके पर पहली बार सूर्य तिलक हुआ.जिस पल का इंतजार करोड़ों रामभक्तों को कई बरसों से रहा आखिरकार आज उस पल के करोड़ों देशवासी साक्षी बने जिस समय रामलला के ललाट पर दोपहर ठीक 12 बजे सूर्य तिलक हुआ उस समय पूरा मंदिर परिसर श्रीराम के उद्घोष के गूंज उठा.सोशल मीडिया पर भी प्रभु रामलला के सूर्य तिलक का ये वीडियो अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: EC के आदेश पर एक्स ने उठाया बड़ा कदम,कई नेताओं के पोस्ट हटाए
प्रभु श्रीरामलला का दिव्य सूर्य तिलक
पूरे भारतवर्ष में आज राम नवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.राम नवमी के मौके पर प्रभु रामलला की प्रतिमा को दुग्धाभिषेक किया गया.जहां इस नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग अयोध्या पहुंचे.राम मंदिर बनने के बाद प्रभु रामलला की अयोध्या में ये पहली रामनवमी है जिसका इंतजार 500 सालों से रामभक्त कर रहे थे.राम नवमी के मौके पर प्रभु की प्रतिमा पर ठीक दोपहर 12 बजे उनका सूर्य तिलक कराया गया।
फिजिक्स की खास तकनीक का हुआ इस्तेमाल
आपको बता दें कि,प्रभु रामलला के सूर्य तिलक के लिए भौतिक विज्ञान की एक खास तकनीक ऑप्टोमैकेनिकल सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.भगवान राम के सूर्य तिलक के बाद उनकी विशेष पूजा और आरती की गई.इस दौरान अयोध्या में भक्तों का भारी जनसैलाब देखा गया जहां दूर-दूर से देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंचे हैं.राम नवमी के खास मौके पर भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर में दर्शन करने की समय अवधि को पहले से बढ़ा दिया है.दर्शन के लिए समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है जो मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा।
Read More: बाबा विश्वनाथ के शहर काशी में एक बैंक ऐसा भी ..जहां मिलता है प्रभु श्री राम के नाम का लोन