बिहार संवाददाता-दीपक कुमार
बिहार: सरकारी शिक्षक का गजब कारनामा, छात्रा पर गलत भावना करने का आरोप लगा कर की बेरहमी से पिटाई, अभिभावक के आत्म सम्मान पर पहुंची ठेस, मासूम छात्रा को वर्ग में झेलनी पड़ रही है शर्मिंदगी। बिहार में इन दिनों शिक्षा विभाग खूब सुर्खियां बटोर रहा है अपने अलग अलग कारनामों को लेकर कभी बिहार के शिक्षा मंत्री और इनके वरीय अधिकारियों की किरकिरी होती नजर आ रही है, तो कभी शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है।
लेकिन ठीक इसके विपरीत सुपौल में एक सरकारी विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक और शिक्षिका द्वारा एक 12 वर्षीय छात्रा के साथ बेरहमी से पिटाई करने का मामला उस वक्त सामने आया जब पीड़ित छात्रा को परिजन बीते शुक्रवार की देर संध्या ईलाज कराने के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए।
बेटी पर विद्यालय में गलत भावना करने का लगा आरोप
मामला जदिया बाजार स्थित मध्य विद्यालय जदिया का है यहाँ बीते गुरुवार को दिन के करीब 3 साढ़े 3 बजे कक्षा 6 में पढ़ रही 12 वर्षीय छात्रा आरजू कुमारी को विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक व एक शिक्षिका ने उसकी बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के संबंध में पीड़ित छात्रा के पिता का कहना है कि मध्य विद्यालय जदिया में कार्यरत शिक्षक सुनील सर द्वारा मेरी बेटी पर विद्यालय में गलत भावना करने का आरोप लगा उसकी बड़ी बेरहमी से पिटाई किया गया।
मेरी बेटी स्कूल से घर रोते रोते आई, मेरी बेटी काफी क्रिटिकल स्थिति में थी, हम बेटी को देख परेशान हो गए।उसके बाद हम स्कूल गए और कारण पूछे कि मेरी बेटी को क्यों बेरहमी से मारपीट किए हैं तो जो शिक्षक सुनील सर मेरी बेटी को बेरहमी से मारपीट किये थे।
बेटी पर लगाया गलत भावना का आरोप
उन्होंने कहा कि आपकी बेटी गलत भावना कर रही थी इसी कारण पिटाई किये हैं जिसके बाद स्थानीय मुखिया के पास गए तो एक बगल के डॉक्टर ने दो इंजेक्शन लगाया तो फिर मेरी बेटी में कुछ सुधार हुआ। शुक्रवार को फिर जब मेरी बेटी की तबियत बिगड़ने लगी तो हम जदिया थाना गए शिकायत किए और फिर संध्या में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लेकर ईलाज के लिए आये हैं।
वहीं पीड़ित छात्रा द्वारा बताया गया कि मेरी दोस्त सब टिफिन के समय स्कूल से भाग गई तो हम भी भाग रहे थे, शिक्षक के डर से हम बगल में आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर छिप गए और बच्चा सब वहां था सर को लगा कि हम गलत बात सब करते हैं इतने में सर सब को मारने लगे।
Read More: दिल्ली की बारिश ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड…
इस तरह से की सरकारी विद्यालय में बेरहमी से पिटाई
सुनील सर हमको झोंटा पकड़ कर घसीटते हुए मारने लगे और अनुपमा मेम भी चार पांच थप्पड़ मारी। उसके बाद अनुपमा मेम क्लास में एक किताब निकाल कर और छात्र सब को दिखाई और कही की देखो ये क्या बनाई है इसके बाद छात्र सब हसने लगे आज जब फिर स्कूल गए तो कक्षा में कोई हमसे बात तक नही किया।
सब हमको देखकर हंसने लगे।मामले को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.राजीव रंजन ने कहा कि छात्रा के गाल में स्वेलिंग था जिसका ट्रीटमेंट किया गया है, दिक्कत कुछ नहीं है सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट का आरोप है। मामले को लेकर जब1 जदिया थानाध्यक्ष राजेश चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जाँच की जा रही है जांचोपरांत जो दोषी होंगे उनपर कार्यवाई की जाएगी।