लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद उवैस
Lucknow: लखनऊ, अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल का दसवाँ कैबिनेट अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ। सबसे पहले सभी गणमान्य अतिथियों को डायस पे आमंत्रित किया गया। नेशनल प्लेज व नेशनल एंथम के बाद विश्व शांति के लिए एक मिनट का मौन अलाय श्वेता सिंह कैबिनेट सेक्रेटरी व अलाय रवि कुमार सरदाना रीजन चेयर पर्सन द्वारा। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलाय प्रियंका दीक्षित ने मीटिंग का आरंभ किया। हितेन्द्र कुमार द्वारा गणेश वंदना और डीप प्रज्वलन के बाद प्रियंका दीक्षित ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि गौरी साँवरिया पार्षद व शिवपाल साँवरिया पूर्व पार्षद का स्वागत किया गया।
इसके बाद अलायंस क्लब्स परिवार के इस वर्ष के सभी दसवीं व बारवीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। वैष्णवी डांस इंस्टिट्यूट के बच्चों द्वारा गणेश वंदना व शिवतांडव के बाद इंटरनेशनल चीफ को-ऑर्डिनेटर अलाय मनमीत सिंह द्वारा दो नये क्लब्स की घोषणा की गई। अलाय श्वेता सिंह कैबिनेट सेक्रेटरी व अलाय आचार्य सरदाना जी कैबिनेट रीजन चेयर पर्सन ने इसके पश्चात रिपोर्ट को संक्षेप में प्रस्तुत किया। सभी क्लब्स के प्रेसिडेंट्स व उनकी टीम ने अपने अपने क्लब का बैनर प्रस्तुत किया।
इंटरनेशनल सेक्रेटरी व अलायंस क्लब्स की आंतरिक मुख्य अतिथि अलाय तृप्ता कौर जुनेजा ने अपने आशीर्वचनों दिये, और इंटरनेशनल सेक्रेटरी अलाय आई इन गुप्ता ने भी आशीर्वाद दिया।
Read More: https://www.primetvindia.com/dj-killed-in-loud-voice-taliban-punished/
सभा का समापन अलाय प्रियंका दीक्षित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा और इमीडियेट पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलाय ममता भटनागर द्वारा हुआ। रेनिटा कपूर व मनजुला भटनागर ने मंच संचालन किया। मंच संचालन में कीर्ति व मंजुला खरे का भी बहुत सहयोग रहा।
अलायंस क्लब्स इंटरनेशनलअलायंस क्लब्स इंटरनेशनलअलायंस क्लब्स इंटरनेशनल