संभल संवाददाता- मुबारक अली
Sambhal: महिलाओं को सुरक्षा और इंसाफ देने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भी भेज रही है।
Read more: Jammu – Kashmir के पुंछ में हिंदू और सिख परिवारों को घर छोड़ने की मिली धमकी..
कुछ लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया
लेकिन योगी सरकार की पुलिस अगर महिलाओं को इंसाफ दिलाने की जगह अपराधियों से हमसहज हो जाए और पीड़ित को इंसाफ कहां से मिलेगा । जी हां ऐसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जिला संभल थाना हयात नगर क्षेत्र ग्राम लहरा कमगर की रहने वाली अरमान जहां ने कई उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के जरिए अवगत कराया की कुछ समय पहले कुछ लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया है और वह नाबालिक है पीड़िता ने नाबालिक दस्तावेज के तौर पर स्कूल की मार्कशीट टीसी व आधार कार्ड उच्च अधिकारियों के सामने समक्ष रखे थे।
अपराधी खुले आम घूम रहे
लेकिन पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ इंसाफ नहीं किया। बल्कि मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता को बालिक दिखाते हुए दबाव बनाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया। बल्कि अपराधी खुले आम घूम रहे हैं।
मनोज पर आरोप लगाते हुए कहा
पीड़िता ने दरोगा मनोज पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दरोगा मनोज और महिला कांस्टेबल अपराधियों के साथ मिलकर उनका साथ दे रहे हैं और पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल रहा पीड़िता और उसके परिवार वालों ने उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है