Allah Ghazanfar: 18 साल के युवा खिलाड़ी ने ऐसा करिश्मा किया, जो बड़े-बड़े क्रिकेटर अभी तक नहीं कर पाए। अफगानिस्तान के इस युवा स्पिन को अभी हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चार करोड़ 80 लाख में खरीदा था। अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज का नाम अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) है। अल्लाह ने इसी साल मार्च में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। गजनफर 18 साल की उम्र में दूसरी बार एक ही मैच में पांच विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस अफगान स्पिनर ने महज 11 मैचों के अंदर दो बार पांच विकेट लेकर क्रिकेट जगत सनसनी मचा दी। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब 20 साल से कम उम्र के गेंदाज ने दो बार पांच विकेट लिए।
Read More: Shreyas Iyer ने जड़ा ऐसा शतक कि देखते रह गए लोग….10 छक्के और 5 चक्कों से मचाया कोहराम
अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड
हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में 21 दिसंबर को अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच वनडे मैच खेला जा रहा था। तीसरे और आखिरी मुकाबले में अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) ने 10 ओवर में मात्र 33 रन देकर पांच विकेट लिए। इससे पहले नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में खेले गए वनडे मैच में पांच विकेट लिया था। इसके बाद वह 18 साल की उम्र में वनडे में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पांवे सबसे युवा गेंदबाज बन गए थे। गजनफर ने दूसरी बार यह उपलब्धी हांसल कर एक नया मुकाम हासिल किया।
इससे पहले इन खिलाड़ियों ने लिए हैं 5 विकेट
अल्लाह गजनफर v(Allah Ghazanfar) से पहले 19 साल से कम उम्र के मुजीब उर रहमान, वकार यूनिस, राशिद खान, गुलशन झा, वसीम अकरम, आफताब अहमद, तस्कीन अहमद, आकिब जावेद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, संदीप लामिछाने, मुस्तफिजुर रहमान, अब्दुल रज्जाक, शरीज़ अहमद और सकलैन मुश्ताक ने 5 विकेट लिया था। लेकिन इनमे से कोई भी गेंदबाज दो बार ये कारनामा नहीं कर पाया था। अल्लाह गजनफर ऐसा करने वाले दुनिया पहले गेंदबाज बन गए हैं।
Read More: RCB New Captain 2025: Virat Kohli और Rajat Patidar को पीछे छोड़कर, ये ऑलराउंडर बनेगा RCB का कप्तान!