अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी…
अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड समेत जिले में करीब 167 स्थान पर रावण का पुतला दहन किया गया। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी। शहर के रामलीला ग्राउंड से मेले का शुभारंभ हुआ। जो की विभिन्न इलाकों से होते हुए नुमाइश ग्राउंड पर पहुंचा। मेले में 100 के करीब डोले शामिल हुए।
तीर मारकर दहन किया…
जिनमें से मुख्यतः श्री राम, लक्ष्मण, सीता, रावण शंकर, हनुमान जी समेत अन्य देवी देवताओं के डोले देखने को मिले। नुमाइश ग्राउंड में राम जी का स्वागत किया गया। खूबा सारी आतिशबाजी की गई। तदोपरांत श्री राम रूपी कलाकार ने रावण की नाभी, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले में तीर मारकर दहन किया। इस दौरान नुमाइश ग्राउंड में हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ देखने को मिली।