पूर्व डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति मालीवाल ने सोमवार को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र भर जमा कर दिया है। इस दौरान आप नेता संजय सिंह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल से पुलिस वैन में नामांकन भरने पहुंचे। मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे और वह उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
Delhi Rajya Sabha Election: आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सदस्य के लिए उम्मीदवार स्वाति मालीवाल अपनी मां संगीता मालीवाल के साथ सिविल लाइन स्थित परिवहन मुख्यालय पहुंची।इसे लेकर स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जय हिंद ने उन्हें बधाई दी है। लेकिन साथ ही नवीन ने यह भी कहा है कि वह ट्विटर पर ‘जयहिंद’ लिखना बंद कर दें। बता दें कि नवीन जय हिंद और स्वाति मालीवाल का तलाक हो चुका है और जय हिंद अब उन यादों को भूलना चाहते हैं। वही बता दे कि इस दौरान आप नेता संजय सिंह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल से पुलिस वैन में नामांकन भरने पहुंचे थे। मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे और वह उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेज रही AAP…
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार स्वाति मालीवाल का DCW प्रमुख के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उपराज्यपाल को भेज दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मालीवाल सोमवार को दिल्ली में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। ‘आप’ ने शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख मालीवाल को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया और साथ ही पार्टी ने मौजूदा सांसदों-संजय सिंह तथा नारायण दास गुप्ता को इस बार फिर उम्मीदवार बनाया है।
बेटे संजय सिंह जेल से छूटेंगे और सच्चाई की जीत होगी…
मांकन दफ्तर में संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह और उनकी पत्नी अनीता सिंह भी पहुंचे। आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पिता दिनेश सिंह ने कहा कि उनके बेटे संजय सिंह जेल से छूटेंगे और सच्चाई की जीत होगी। संजय सिंह के पहुंचने पर समर्थकों ने जबरदस्त नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय और आम आदमी पार्टी के कई विधायक भी नामांकन दफ्तर पहुंचे हैं।
Read more: लक्षद्वीप’ ने Google सर्च में तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड…
नारायण दास गुप्ता का संसद में दूसरा कार्यकाल…
27 जनवरी 2024 को एनडी गुप्ता का सांसद कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में उनकी सीट समेत तीन सीटों पर 19 जनवरी को राज्यसभा का चुनाव है। आम आदमी पार्टी ने उन्हें दोबारा संसद में जाने का मौका दिया है।
राज्यसभा तक पहुंच सकेंगी महिलाओं की आवाज- गोपाल राय
इसी कड़ी में दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि संजय सिंह पहले भी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पूर्व डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है ताकि महिलाओं की आवाज राज्यसभा तक पहुंच सके। उम्मीदवार आ रहे हैं और वे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।