Congresss attack on Kejriwal: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) को लेकर एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के ऊपर लगातार हमलावर बनी हुई है तो वहीं अब कांग्रेस पार्टी भी आम आदमी पार्टी को लेकर अपनी चुनावी मंशा जाहिर कर चुकी है।दिल्ली में आप,कांग्रेस और बीजेपी तीनों दलों के बीच इस बार कांटे की टक्कर है।इसी कड़ी में कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है जिसमें उन्होंने सीएजी रिपोर्ट का जिक्र कर दिल्ली सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है।
आम आदमी पार्टी सरकार पर कांग्रेस का बड़ा हमला

आपको बता दें कि,कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन (Ajay Maken) इससे पहले 4 जनवरी को आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे लेकिन कांग्रेस हाईकमान की ओर से इसको रद्द कर दिया गया था।अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि,दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी इस आधार पर बनाई थी कि,वे भ्रष्टाचार से लड़ेंगे उस समय उन्होंने सीएजी रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
CAG रिपोर्ट का हवाला देकर बड़े भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

अजय माकन (Ajay Maken) ने कहा,आज 14 सीएजी रिपोर्ट हैं जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती हैं ऐसी एक सीएजी रिपोर्ट स्वास्थ्य से जुड़ी है जिसमें अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया 382 करोड़ रुपये का घोटाला भी है।अजय माकन ने कहा,सीएजी ने दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में अंदर जाकर देखा कि,वहां मरीजों की स्थिति क्या है?दिल्ली में 9 अस्पताल ऐसे हैं जिसमें बेड ऑक्यूपेंसी रेट्स 101 प्रतिशत से 190 प्रतिशत है क्योंकि एक बेड पर 2-2 मरीजों को भर्तीय कराया गया था।
दिल्ली में बेरोजगारी को लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र में गिनाई कमी

कांग्रेस नेता ने कहा,दिल्ली में 7 अस्पताल ऐसे हैं जहां पर 109 प्रतिशत से 169 प्रतिशत की बेड ऑक्यूपेंसी है दिल्ली में 16 अस्पताल हैं जहां पर इसी तरह का बेड ऑक्यूपेंसी प्रतिशत है।कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाएं और अस्पतालों के नाम पर आम आदमी पार्टी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
अजय माकन (Ajay Maken) ने दिल्ली में बेरोजगारी के आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया कि,यहां स्वास्थ्य क्षेत्र में 8 हजार से अधिक पद खाली हैं।जिसमें से डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में 3 हजार 268 पद,स्टेट हेल्थ मिशन में 1036 पद,ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट में 75,राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी में 580 पद,जनकपुरी में 298,लोकनायक अस्पताल में 581 और चाचा नेहरु बाल चिकित्सालय में 322 पद खाली हैं। कांग्रेस नेता ने बताया इन सभी अस्पतालों में 21 प्रतिशत नर्सिंग स्टाफ,30 प्रतिशत पैरामेडिक्स स्टाफ और 30 प्रतिशत सुपर स्पेशियलिस्ट डॉक्टरों की कमी है।