India Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सभी के सामने आ चुके है.बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने तीसरी बार बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं. बीजेपी अकेले बहुमत के आंकड़े को नहीं पार कर पाई और 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर करीब 1 घंटे तक एनडीए की बैठक हुई. उसके बाद INDIA ब्लॉक ने भी अपने सहयोगियों की मीटिंग की.
Read More: सपा ने अपने गढ़ में की वापसी,BJP के दिग्गजों पर भारी पड़ी चाचा-भतीजे की जोड़ी
मल्लिकार्जुन खरगे के आवास हुई बैठक
लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद INDIA गठबंधन आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक हुई. मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास हुई बैठक में सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका वाड्रा, शरद पवार, सुप्रिया सुले, संजय राउत, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, राघव चड्ढा और सीताराम येचुरी समेत कई नेता मौजूद रहें.
बैठक में क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे
आपको यहां बता दे कि नतीजे आने के बाद बुधवार को ‘इंडिया’ गठबंधन दलों की पहली बैठक हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आधिकारिक आवास ’10, राजाजी मार्ग’ पर हुई इस मीटिंग में सरकार गठन की संभावनाओं और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. इस दौरान खरगे ने कहा कि इस गठबंधन में उन सभी दलों का स्वागत है, जो संविधान की प्रस्तावना में अटूट आस्था रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव का जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ है, लेकिन वो इसे नकारने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.
Read More: अमेठी से हार के बाद Smriti Irani की पहली प्रतिक्रिया,सपोर्ट में उतरा Bollywood
तेजस्वी यादव ने बैठक में शामिल होने से पहले क्या कहा ?
वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होने से मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए के पास नंबर है लेकिन हम चाहेंगे कि जिसकी सरकार बने वो बिहार को लेकर विषेश ध्यान दे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए. हमारे मंत्रिमंडल ने 75 फीसदी के आरक्षण शेड्यूल-9 में डालने का प्रस्ताव रखा था. अगर नीतीश कुमार किंगमेकर के रूप में हैं तो बिहार के लिए इतना तो कर ही सकते हैं. पहली बार नरेंद्र मोदी का मैजिक खत्म हो चुका है. वो बहुमत से काफी दूर हैं. वो अपने दो बड़े सहयोगी के बिना नहीं चल सकते हैं.
INDIA ब्लॉक की बैठक में ये नेता रहे मौजूद
- मल्लिकार्जुन खड़गे – कांग्रेस
- सोनिया गांधी – कांग्रेस
- राहुल गांधी – कांग्रेस
- के.सी. वेणुगोपाल – कांग्रेस
- शरद पवार – एनसीपी
- सुप्रिया सुले – एनसीपी
- एम.के. स्टालिन – डीएमके
- टी.आर. बालू – डीएमके
- अखिलेश यादव – सपा
- रामगोपाल यादव – एसपी
- प्रियंका गांधी वाद्रा – कांग्रेस
- अभिषेक बनर्जी – तृणमूल कांग्रेस
- अरविंद सावंत – शिवसेना (यूबीटी)
- तेजस्वी यादव – राजद
- संजय यादव – राजद
- सीताराम येचुरी – सीपीआई (एम)
- संजय राऊत – शिवसेना (यूबीटी)
- डी. राजा – सीपीआई
- चंपई सोरेन – झामुमो
- कल्पना सोरेन – झामुमो
- संजय सिंह – आप
- राघव चड्ढा – आप
- दीपांकर भट्टाचार्य – सीपीआई (एमएल)
- उमर अब्दुल्ला – जेकेएनसी
- सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल – IUML
- पी.के. कुन्हालीकुट्टी – आईयूएमएल
- जोस के. मणि – केसी (एम)
- थिरु थोल. थिरुमावलवन – वीसीके
- एन.के. प्रेमचंद्रन – आरएसपी
- डॉ. एम.एच. जवाहिरुल्लाह – एमएमके
- जी. देवराजन – एआईएफबी
- थिरु ई.आर. ईश्वरन – KMDK
- डी. रविकुमार – वीसीके
Read More: आखिर क्यों मुस्लिम समाज से नाराज हुई बसपा सुप्रीमो? नतीजों के बाद दिया बड़ा बयान..