Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बिजली विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं।बरसात के मौसम में बिजली विभाग के आलाधिकारी 24 घंटे से टूटे पड़े तारों को जोड़ने को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसके कारण तारों में करंट उतरने से कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है।बिजली के तार टूटने की वजह से लोगों को बिजली आपूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पानी के संकट से भी लोग जूझ रहे हैं।
भारी बारिश से हुई बिजली की समस्या
यह पूरा मामला अलीगढ़ में थाना क्वार्सी इलाके के रामगढ़ पंजीपुर का है जहां बीते 24 घंटे से बिजली ना आने के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी बिजली की आपूर्ति नहीं मिली है वहीं पानी के लिए लगे सार्वजनिक नलों पर ग्रामीणों की लंबी-लंबी लाइनें भी लगी दिखाई दी।
24 घंटे से भी अधिक होने पर नहीं हुई कार्यवाही
ग्रामीणों का कहना है कि,बिजली की समस्या को 24 घंटे हो गए कई बार विभाग में इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।कई-कई घंटों तक बिजली की समस्या होने पर भी कोई कर्मचारी लाइन को ठीक करने नहीं आता बारिश के बीच सड़क पर बिजली के तार टूटने की वजह से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है लेकिन शिकायत पर ना कोई अधिकारी सुनाते है ना कर्मचारी।
बिजली-पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान
बिजली-पानी समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का कहना है कि,पानी की समस्या बहुत विकराल है 24 घंटे से बिजली नहीं आने पर पानी की किल्लत आ पड़ी है।जानवरों के लिए भी पानी बाहर से लाना पड़ रहा है बाहर पानी के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी है जिसमें बड़ी मुश्किल से पानी मिल पाता है।बिजली को गए भी लगभग 24 घण्टे से ज्यादा हो गए है अभी तक कुछ नही हुआ सड़कों पर भी पानी भरा हुआ है आने-जाने वालों को इससे दिक्कत हो रही है।
लगातार बारिश के कारण बिजली सप्लाई बाधित
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता पंकज गोयल ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि,2 दिन से बारिश के कारण बिजली सप्लाई बाधित हुई है सूचना मिलने तक आस-पास के 38 से ज्यादा घरों में बिजली सप्लाई बाधित थी। इसमें कुछ जगहों पर पेड़ गिर जाने के कारण और बिजली घरों के पोल टूट जाने के कारण बिजली बाधित रही कल देर रात्रि तक चार बिजली घर ऐसे है जिन पर बिजली नहीं है क्योंकि जलभराव के कारण बिजली सप्लाई चालू नही कर पाए उन पर काम चल रहा है जल्द ही सभी जगह बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।