अलीगढ़ संवाददाता: नितेश महेश्वरी
Aligarh: अलीगढ़ में अलग-अलग मामलों में बंद कैदियों के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं इन्हीं उत्पादों को अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश में लगाया गया है. अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश में लगाये गये उत्पादो को लेकर, लोगों के द्वारा जमकर कैदियों की सराहना की जा रही है.
Read More: WFI में एक बार फिर महासंग्राम! Bajrang Punia ने नेशनल ट्रायल में उतरने से किया इंकार
पीएम मोदी भी कर चुके है तारीफ
कैदियों के द्वारा बेस्ट कपड़ों से बनाये गए अन्य सामान तैयार किये जा रहे हैं. बेस्ट सामग्री से सभी तरह के उत्पादों का निर्माण कैदियों के द्वारा किया जा रहा है. जेल में बंद कैदियों के द्वारा बनाए गए उत्पादों की देश के प्रधानमंत्री भी तारीफ कर चुके हैं, जेल मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति के द्वारा अलीगढ़ की जेल से ले जाकर जब उत्पादों को देश के प्रधानमंत्री को दिया तो उनके द्वारा कैदियों की तारीफ की थी, वहीं अलीगढ़ का ताला भी अलीगढ़ की जेल में बनाया जा रहा है.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा..
वरिष्ठ जेल अधीक्षक से जब बातचीत की गई तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया जेल में बंद कैदियों के द्वारा अलग-अलग जिज्ञासा के अनुरूप उनको सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. जो कैदी जिस चीज में माहिर होता है. उसके लिए वह चीज उपलब्ध कराते हुए उनसे नए-नए उत्पाद तैयार किए जाते जो की ऐतिहासिक नुमाइश की साथ-साथ अन्य जगहों पर भेजे जाते हैं. बैठने की टेबल से लेकर शिवलिंग तक इन कैदियों के द्वारा बनाई गई है. जो की ऐतिहासिक नुमाइश में पसंद के साथ-साथ लोग इनको खरीदने भी नजर आ रहे हैं.
Read More: AIMIM ने UP की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान,सपा के गढ़ में क्या ओवैसी का चलेगा दांव?