Delhi News: देेश की राजधानी दिल्ली में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है दिल्ली के कई इलाकों में 1 और 2 अक्टूबर को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।दिल्ली जल बोर्ड ने इस अस्थायी पानी कटौती के पीछे की वजहों का खुलासा किया है जिसमें आवयशक रख रखाव और पाइपलाइन में आवश्यक काम होना शामिल है।इस दौरान नागरिकों को अपनी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पहले से तैयारी करने की सलाह दी गई है,दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों की सूची जारी की है जिससे लोग समय पर अपने जल भण्डारण का प्रबंध कर सके।
Read More:Rajasthan:उदयपुर में आदमखोर तेंदुए का आतंक जारी,बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार
16 घंटे तक जल प्रक्रिया रहेगी बाधित
राजधानी दिल्ली के कई क्षेत्रों में इन दिनों लोगों को पानी की गंभीर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि,हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के परिसर में आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा इसमें 1100 मिमी व्यास वाले पश्चिमी दिल्ली में और 1200 मिमी व्यास वाले पीतमपुरा मैन के हैडर लाइन की मरम्मत शामिल है इस कारण 1 अक्टूबर की सुबह 10:00 बजे से लेकर 2 अक्टूबर की दोपहर 2:00 बजे तक कई इलाको में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी या कम दबाव पर होगी।दिल्ली वासियों को इस दौरान लगभग 16 घंटे तक पानी की समस्या का सामना करना करना पड़ेगा जल बोर्ड ने निवासियों से अपील की है कि,वो पहले से तैयारी कर लें और इस अवधि में आवश्यक पानी का भण्डारण कर लें।
Read More:UP-Bihar में बारिश का अलर्ट,Delhi में बादलों की आवाजाही पर IMD की ताजा अपडेट
इन इलाकों में रहेगी पानी की दिक्कत
दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि,मरम्मत कार्य के कारण 1 और 2 अक्टूबर को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं: दिल्ली के वरुण निकेतन,राजा गार्डन,रमेश नगर,ख्याला (कमांड एरिया), रानी बाग, मोती नगर, शारदा पुरी, टैगोर गार्डन, तिलक विलेज, तिलक नगर, राजौरी गार्डन, हरि नगर और इसके आसपास के इलाके में सुभाष नगर, जेजे कॉलोनी ख्याला, रवि नगर और चांद नगर और इसके आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
Read More:UPPCL का बिजली चोरी के खिलाफ सख्त एक्शन,6 उपभोक्तओं पर मुकदमा,219 कनेक्शन काटे
जल बोर्ड ने की पानी स्टोर करने की अपील
दिल्ली जल बोर्ड ने निवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि,पानी की आपूर्ति से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग पहले से ही पानी का भण्डारण कर लें ताकि उन्हें 1 और 2 अक्टूबर को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।अगर किसी वजह से कोई परेशानी होती है तो जल बोर्ड की ओर से जारी किए गए आपातकालीन नंबर 9650291442 या 1916 पर संपर्क कर सकते हैं।जल बोर्ड ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि इस कठिनाई के दौरान लोगों को अधिक परेशानी ना उठानी पड़े।