Al Jazeera banned in Israel: इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच न्यूज चैनल अल-जजीरा को झटका लगा है. दरअसल, इजरायली संसद ने कतर की समाचार चैनल अल जजीरा पर रोक लगाने वाले कानून को मंजूरी दी है. ये कानून इजरायल की सरकार को अल जजीरा के क्षेत्रीय ब्यूरो को बंद करने और उसके उपकरण जब्त करने की अनुमति देता है. ये कानून स्थानीय केबल और सैटेलाइट टीवी प्रदाताओं को भी चैनल को प्रसारित करने से रोकता है
इजरायल के भीतर अल जजीरा की वेबसाइट को ब्लॉक करने की इजाजत भी कानून सरकार को देता है. ये रोक 45 दिनों तक चल सकती है, जिसे बाद में फिर से बढ़ाया जा सकता है. इससे आगे भी रोक जुलाई के अंत तक या गाजा में लड़ाई खत्म होने तक लागू रह सकती है. इस बात की जानकारी खुद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करके दी है. इस पोस्ट में उन्होने न्यूज चैनल अल-जरीरा को ‘टेररिस्ट चैनल’ भी करार दिया है।
Read more : “योगी सरकार ने योजनाओं के जरिए बेहतर किया श्रमिकों का जीवन स्तर..”
पीएम नेतन्याहू ने एक्स पर दी जानकारी
बता दें कि, इजलाइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा है कि ‘अल जज़ीरा ने इजराइल की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया. 7 अक्टूबर के नरसंहार में सक्रिय रूप से भाग लिया. अब समय आ गया है कि हमारे देश से इसे हटाया जाए.’ आगे उन्होंने लिखा कि ‘आतंकवादी चैनल अल-जजीरा अब इजराइल से प्रसारित नहीं होगा. मैं चैनल की गतिविधि को रोकने के लिए नए कानून के अनुसार तुरंत कार्रवाई करने का इरादा रखता हूं.’ इसके बाद उन्होंने लिखा कि ‘मैं संचार मंत्री श्लोमो कराई द्वारा प्रचारित कानून का स्वागत करता हूं।’
Read more : पिछली सरकारों के समय गुंडे बम विस्फोट करते थे, अब बम-बम होता है- CM योगी
इजराइल में अलजजीरा पर प्रतिबंध
इजराइल में प्रतिबंधित किए जाने के बाद अल जज़ीरा ने कहा कि, “नेतन्याहू के बयान झूठे हैं जो दुनिया भर में हमारे पत्रकारों की सुरक्षा के खिलाफ उकसाते हैं.” मीडिया समूह ने एक बयान में कहा है कि “नेटवर्क इस बात पर जोर देता है, कि यह प्रतिबंध लगाना, अल जज़ीरा को चुप कराने के लिए व्यवस्थित इजरायली हमलों की एक सीरिज के हिस्से के रूप में आया है।”
Read more : TMC नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ी,ED ने PMLA एक्ट के तहत दर्ज किया केस
नए कानून के तहत कार्रवाई
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो समाचार चैनल ‘अल जजीरा’ के प्रसारण पर तत्काल रोक लगा रहे हैं. संसद द्वारा सोमवार को एक कानून पारित करने के बाद नेतन्याहू ने ‘‘आतंकी चैनल’’ को बंद करने का संकल्प जताया. ये कानून पारित होने के बाद सरकार के लिए अल जजीरा का इजराइल में प्रसारण रोकने का रास्ता साफ हो गया. नेतन्याहू ने अल जजीरा पर इजराइली सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने, 7 अक्टूबर के हमास हमलों में भाग लेने और इजराइल के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. नेतन्याहू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘‘आतंकी चैनल अल जजीरा अब इजराइल में प्रसारित नहीं होगा. चैनल की गतिविधियों को रोकने के लिए नए कानून के तहत तुरंत कार्रवाई करना मेरा संकल्प है.’’