बॉलीवुड अभिनेता Akshay Kumar इंड्रस्टी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माने जाते हैं। वैसे तो अब वो आधिकारिक तौर से भारत के नागरिक हैं, जिनकी कनाडाई नागरिकता पर सवाल उठाते हुए कुछ लोगों ने Akshay Kumar की देशभक्ति पर शंका जताई थी। मगर Akshay Kumar ने कनाडा की नागरिकता छोड़कर सारे विवादों को जड़ से ही खत्म कर दिया है। Akshay ने पिछले वर्ष कनाडा की नागरिकता छोड़ दी थी और भारतीय पासपोर्ट (Passport) हासिल कर लिया था। यहाँ तक उन्होंने अपने फैसले पर ये भी कहा था कि, वे लंबे समय से ऐसा करने के बारे में सोच रहे थे, जिसका दो देशों के बीच तनाव से कुछ लेना-देना नहीं है।
Read More: NCRTC: नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन, विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार…
‘यह मेरे माता-पिता का आशीर्वाद था, मैं चुपचाप निकल गया..
बता दे, Akshay Kumar ने कनाडा की नागरिकता छोड़ने का निश्चय तब किया, जब भारत के साथ उनके रिश्ते खराब होने लगे थे। सुपरस्टार Akshay Kumar से जब ‘HT Leadership Summit’ में उनके निर्णय की सही Timing पर सवाल किए गए, तो वे बोले, ‘यह मेरे माता-पिता का आशीर्वाद था। मैं चुपचाप निकल गया। मैंने बहुत समय पहले कोविड महामारी के दौरान इसके लिए आवेदन किया था।’
Read More:Sabarmati Report: पीएम मोदी ने फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ की करी सराहना, कहा- ‘अच्छा है सच सामने आ रहा है’
अक्षय कनाडाई नागरिकता क्यों अपनाई थी?
अक्षय कुमार ने बताया कि, ‘उस समय मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं और सभी को काम चाहिए था। मुझे अपने एक दोस्त के साथ वहां कार्गो में कुछ काम मिल रहा था, मगर फिर मेरी दो फिल्में रिलीज हुईं और वे हिट हो गईं। फिर मेरे हिस्से कई हिट फिल्में आईं और मैं कनाडाई नागरिकता के बारे में भूल गया।’
Read More:The Great Indian Kapil Show: क्या अर्चना पूरन सिंह को रिप्लेस करेंगे सिद्धू, तीसरे सीजन में होगी वापसी? कपिल के सामने रखी शर्त…
भारतीय पासपोर्ट मिलने पर जताई खुशी
आगे कहा, ‘मन से, दिल से और आत्मा से मैं एक भारतीय हूं और हमेशा ही रहुगा, इसलिए मैंने कभी इसकी परवाह नहीं की, मगर कुछ 3-4 साल पहले मैंने कहा था कि मैं इसे छोड़ दूंगा।’ इसमें कुछ समय लगा और पिछले साल 14 या 15 अगस्त को मुझे अपना पासपोर्ट मिल गया।’ अक्षय ने अपने सरकारी दस्तावेजों की एक तस्वीर शेयर की थी, जिससे साबित होता है कि उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई है। अक्षय ने पोस्ट के साथ दिए कैप्शन में लिखा था, ‘दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी।’