Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का दावा कर रही भारतीय जनता पार्टी की नजरें पश्चिमी यूपी पर है जहां अब तक उनके कई बड़े नेता अपनी चुनावी जनसभा कर चुके हैं.इस बीच समाजवादी पार्टी की नजर भी पश्चिमी यूपी पर है जहां वो अपनी पकड़ पहले से और मजबूत करने में जुटी हुई है।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मुजफ्फरनगर में बघरा के कल्याणकारी इंटर कॉलेज के मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने अपने अंदाज में बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला और युवा मतदाताओं से भाजपा को हराने की बात कही है।
Read More: छिंदवाड़ा का सियासी पारा हाई! पुलिस की बड़ी पलटन पहुंची कमलनाथ के घर,PA मिगलानी से की पूछताछ
इस बार का माहौल अलग है-अखिलेश
अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,पहले चरण के मतदान से ही हवा बदल रही है,पश्चिम की हवा भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी.ये विशेष चुनाव है और इस बार का माहौल अलग है.भाजपा के खिलाफ हर वर्ग के लोग खड़े हो गए हैं।सपा प्रमुख ने कहा,2022 विधानसभा चुनाव में आपने ऐतिहासिक वोट दिए थे इससे विरोधी बौखला गए हैं उनके पोस्टर से प्रत्याशी के नाम गायब हैं क्योंकि यूपी से अब भाजपा साफ हो जाएगी।
“सरकार बनी तो गरीबों को आटा और डाटा देंगे”
2012 से 2017 तक यूपी में रही समाजवादी पार्टी की सरकार के कामों को याद दिलाते हुए सपा प्रमुख ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही प्रदेश की योगी सरकार को अपने निशाने पर लिया और कहा कि,सड़क पर एंबुलेंस दौड़ती हैं वो भी हमने दी.100 नंबर की व्यवस्था सपा सरकार ने की बीजेपी गाड़ी नहीं बढ़ा पाई 100 को 112 कर दिया और यूपी सरकार में पुलिस ने अपनी वसूली बढ़ा दी।उन्होंने कहा अभी तक समाजवादी सरकार का दिया लैपटॉप चल रहा है हमने बड़ा लैपटॉप दिया था,इन्होंने छोटा सा दिया,वो भी चलता नहीं.भाजपा सरकार आपको खराब राशन दे रही है विपक्ष की सरकार बनेगी तो हम आपको आटा और डाटा दोनों देंगे।
“इस बार 400 पार नहीं 400 हार”
अखिलेश यादव ने कहा,इस जमीन पर ही महेंद्र सिंह टिकैत और चौधरी चरण सिंह जैसे महान लोग पैदा हुए हैं.एक तरफ तो बीजेपी इनको भारत रत्न दे रही है लेकिन किसानों को एमएसपी पर गारंटी नहीं दे रही है.किसान की ताकत ने सरकार को तीन काले कानून लाने से रोक दिया,ये उद्योगपतियों की सरकार है इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों के कर्ज को माफ किया जाएगा.भाजपा सिर्फ उद्योगपतियों का कर्ज माफ करना जानती है किसानों का नहीं इस बार 400 पार नहीं 400 हार होगा।
BJP आई तो आपकी शादी भी नहीं होगी-अखिलेश
सपा प्रमुख ने जनसभा में आए युवाओं से कहा,भाजपा सरकार आई तो आपकी शादी भी नहीं होगी.रोजगार नहीं मिलेगा तो शादी भी नहीं होगी.भाजपा नौजवानों का बेहतर भविष्य नहीं चाहते उनकी सरकार में हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है.पहले जुमला लेकर आए थे अब गांरटी लेकर आए हैं जुमला और गारंटी भाई-भाई हैं.बीमारी भगाने के लिए ताली और थाली बजवाई थी।अखिलेश यादव ने आगे ये भी कहा कि,अगर बीजेपी की सरकार आ गई तो संविधान नहीं बचेगा.बीजेपी वोट डालने के अधिकार को छीनने जा रही है.इनके हाथ में ईडी,सीबीआई और अन्य जांच एजेंसी है लोगों को डराकर ये चंदा वसूली करते हैं।
Read More: Bihar के चुनावी समर में गरजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ