UP Bypolls 2024 Date: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बड़ा राजनीतिक दांव खेलते हुए योगी सरकार के फैसलों पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा, योगी सरकार के एक फैसले के विरोध में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के पास शिकायत दर्ज कराएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रशासनिक अधिकारियों का दुरुपयोग कर उपचुनाव में जीतने की कोशिश कर रही है.
चुनाव में अधिकारियों की भूमिका पर सवाल
बताते चले कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “जब भी उपचुनाव होंगे, समाजवादी पार्टी भाजपा को हराएगी. भाजपा अधिकारीयों के माध्यम से चुनाव जीतना चाहती है. ये लोग अधिकारियों को हटाना, पोस्टिंग करना और अपनी मनमर्जी से तबादले करना चाहते हैं. जो अधिकारी उनके बूथ के लिए काम करें, उनकी पोस्टिंग की जा रही है. सपा इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से शिकायत करेगी.”
अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने इस बात पर भी जोर दिया कि जनता ही भाजपा को हराएगी, और भाजपा का प्रशासनिक दुरुपयोग सफल नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए अधिकारियों का इस्तेमाल कर रही है, जिसे सपा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी.
यूसीसी और महंगाई पर अखिलेश का नजरिया
यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, “देश के सबसे बड़े मुद्दे महंगाई कम करना, युवाओं को रोजगार दिलाना और समाज के सभी वर्गों के सपनों को साकार करना हैं. सभी जातियों को उनका हक और सम्मान मिलना चाहिए. यही समय की मांग है.”
Read More: RG Kar Hospital तोड़फोड़ मामले में ममता सरकार को HC की फटकार,CBI को सौंपी गई जांच
कोलकाता की घटना पर अखिलेश का बयान
कोलकाता के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा को ऐसी घटनाओं पर राजनीति करने का हुनर है. वे किसी भी घटना का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करते हैं. ममता बनर्जी एक महिला मुख्यमंत्री हैं और वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी.”
भाजपा का पलटवार
उपचुनाव पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, “भाजपा सभी 10 सीटें जीतेगी. भाजपा उपचुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है. सपा का हाथ हमेशा अपराधियों के साथ रहता है.” दिनेश शर्मा ने यह भी दावा किया कि जनता भाजपा के साथ है और उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. भाजपा ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा चुनाव से पहले ही हार के डर से निराधार आरोप लगा रही है.