Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है.कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में 1998 से 2014 तक लगातार समाजवादी पार्टी जीत दर्ज करती आई है लेकिन 2019 लोकसभा इलेक्शन में भाजपा के उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को यहां 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी।भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में भी सुब्रत पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि समाजवाद पार्टी की ओर से कन्नौज सीट पर उम्मीदवार का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।
Read more : पहले चरण में मतदान के लिए थमा प्रचार-प्रसार, सार्वजनिक रैली करने असम पहुंचे जेपी नड्डा….
कन्नौज में अखिलेश यादव ने की बैठक
डिंपल यादव को सपा ने इस बार मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रुप मे उतारा है जिसके लिए इस सीट से वो अपना नामांकन भी कर चुकी हैं.नामांकन करने से पहले डिंपल यादव ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया था।वहीं इस बीच शुक्रवार को जब यूपी की 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है उससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में बूथ कमेटियों के साथ एक अहम बैठक की है।
Read more : ‘ये चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के लिए नहीं’…नामांकन करने के बाद बोली महबूबा मुफ्ती
“सांसद जी ने क्या किया कन्नौज में?”
इस बीच सपा प्रमुख के कन्नौज पहुंचने पर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि,अखिलेश यादव खुद कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे हालांकि इस पर उनकी ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन कन्नौज सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान ने कहा है सपा प्रमुख खुद कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे।कन्नौज में अखिलेश यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि,पहले चरण में ही पूरे देश की जनता बीजेपी के खिलाफ वोट करने जा रही है…10 साल में जनता ने बीजेपी के झूठे वादे और बाते सुनी इसलिए जनता उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश में इनका सफाया करने जा रही है।सपा प्रमुख ने कहा,इनकी साजिश है कि गरीब जनता वोट ही न डाल पाए…इस बार जनता कन्नौज से लाखों वोट से हराने वाली है,जनता सांसद जी से सवाल करेगी कि सांसद जी ने क्या किया कन्नौज में?