Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने खोए वर्चस्व को पाने में इस बार बड़ी कामयाबी हासिल की है.बीजेपी को यूपी से इस बार बड़ा झटका लगा है.प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 37 सीटों पर सपा को जीत मिली है.जबकि बीजेपी यहां 33 सीटों पर सिमट गई.इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के साथ शामिल हुई सपा ने इस बार यूपी में अच्छा प्रदर्शन किया है कांग्रेस को यहां केवल 6 सीटों पर जीत मिल सकी है।
Read More: UP से इन सांसदों का मंत्री बनना तय,खराब प्रदर्शन के बाद कम हो सकती है मंत्री पद की संख्या
सपा संसदीय दल के नेता होंगे अखिलेश यादव
जीत के बाद आज राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई बैठक से पहले पार्टी कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर चर्चा में आ गया जिसमें लिखा है सबके श्री अखिलेश.सपा कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर को सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव की ओर से लगवाया गया है।सपा कार्यालय में हुई इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बुलाया गया जिसमें अखिलेश यादव भी मौजूद रहें।
करहल विधानसभा सीट से देंगे इस्तीफा
समाजवादी पार्टी के कार्यालय में हुई इस बैठक में अखिलेश यादव को सपा संसदीय दल का नेता चुना गया है.इसके बाद अखिलेश यादव अब मैनपुरी की करहल सीट पर विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे और अब यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रुप में नया चेहरा देखा जाएगा.लोकसभा में अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की ओर से प्रमुख चेहरा होंगे.सपा ने लोकसभा चुनाव में 37 सीटों पर जीत हासिल की है।
Read More: भीषण गर्मी से हैं परेशान तो घूमने के लिए Darjeeling हो सकता है बेहतर विकल्प
कन्नौज से जीतकर संसद पहुंचे अखिलेश
आपको बता दें कि,अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक को 1 लाख 70 हजार 922 वोटों के अंतर से हराया है.सुब्रत पाठक ने 2019 के चुनाव में इस सीट से उनकी पत्नी डिंपल यादव को हराकर जीत दर्ज की थी।समाजवादी पार्टी की ओर से इस बार डिंपल यादव ने मैनपुरी से चुनाव लड़ा है जहां उन्होंने योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को 2 लाख 21 हजार 639 वोटों से हराया है इसके अलावा सपा की ओर से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने बदायूं सीट से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा यहां उन्होंने बीजेपी दुर्विजय सिंह शाक्य को 34 हजार से अधिक वोटों से हराया है।
मुलायम सिंह के परिवार से 5 सांसद निर्वाचित
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार से इस बार कुल 5 सांसद निर्वाचित हुए हैं.फिरोजाबाद सीट से सपा के अक्षय यादव ने 89 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.आजनगढ़ लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 1 लाख 61 हजार से अधिक वोटों से हराया है।
Read More: जिस बीमारी के लिए Medanta ने मांगे 8 लाख, सिर्फ 125 रुपए में ठीक हो गया मरीज… CM योगी से की शिकायत