Ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक मामला सामने आया है, जहां पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। ये विवाद तब और भी ज्यादा बढ़ गया जब एक पक्ष ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को हटवाने के लिए उस पर ट्रक्टर चलवा दिया। यही नहीं रॉड और पत्थर से मूर्ति को तोड़ दिया। जिसकी वजह से दूसरा पक्ष काफी ज्यादा नाराज हो गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षो के बीच विवाद काफी ज्यादा बढ गया, विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ गया।
Read more: Meta ने चाइल्ड सेफ्टी के लिए उठाया बड़ा कदम, जानिए इसके बारे में..
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार है, तो विपक्ष को मौका मिल गया निशाना साधने का। उज्जैन में हुए विवाद को लेकर अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उज्जैन में मूक-मूरत बनी भाजपा सरकार की पुलिस के सामने, देश को एक करनेवाले सच्चे देश प्रेमी सरदार पटेल जी की मूर्ति के साथ ऐसा वीभत्स व्यवहार बेहद निंदनीय और दंडनीय है। इससे पता चलता है कि दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति बनाने का जो दावा भाजपाइयों ने किया था. वो केवल राजनीतिक फ़ायदा उठाने की साज़िश भर था। इस वारदात में शामिल हर एक आरोपी को चिन्हित करके तुरंत दंडात्मक कार्रवाई हो। ये किसी राष्ट्र-द्रोह से कम नहीं है। राष्ट्र पुरुषों का सम्मान करना वो क्या जानें जिनका राष्ट्रीय आंदोलन में कोई योगदान नहीं है। मुखबिरों से देशभक्ति की उम्मीद बेमानी है।
क्या था मामला?
बता दे कि मामला उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर स्थित माकड़ौन क्षेत्र का है। जहां पर आज सुबह एक बड़ा विवाद हो गया। माकड़ौन के मंडी गेट और बस स्टैंड के पास एक विवादित जमीन है. जहां पर एक पक्ष संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहता है तो दूसरा वर्ग लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा लगाने के लिए कई सालों से प्रयासरत हैं.वही आज सुबह कुछ लोगों ने यहां पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगा दी। जिसकी वजह से दूसरा पक्ष आक्रोशित हो गया। इतना ज्यादा आक्रोशित हो गया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को हटाने के लिए उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए स्थितिया यह बनी कि इस विवाद को शांत करने के लिए पुलिस को माकड़ौन के साथ ही उज्जैन और तराना का पुलिस बल भी यहां तैनात करना पड़ा।
एडिशनल एसपी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले के बारे में एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि घटना के बाद इस पूरे मामले में माकड़ौन थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जबकि इस घटना में माकड़ौन थाने के सब इंस्पेक्टर को भी चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों पक्षों के द्वारा बतायी गई घटना को संज्ञान में लेकर गंभीरता से जाँच की जा रही है।
read more: Gujarat Titans को लगा झटका! PSL सीजन से इस खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस..