Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र पर आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा कि,आज भव्य,दिव्य और नव्य अयोध्या को देखकर हर व्यक्ति अभिभूत है.ये कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था,अयोध्यावासियों के लिए बिजली की व्यवस्था की जा सकती थी,वहां चिकित्सा की बेहतर सुविधा की जा सकती थी,विकास के इन कार्यों को किन मंशा के साथ रोका गया था?
read more: Karnataka की कृष्णा नदी में मिली रामलला जैसी मूर्ति,क्या ये कोई चमत्कार?
“पहले जहां कर्फ्यू का सन्नाटा था वहां अब,मंगल भवन अमंगल हारी”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी के बीच अयोध्या के बारे में बताते हुए कहा है, अयोध्या के विकास के लिए 31 हजार करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं। पहले अयोध्या की गलियों में गोलियों की तड़तड़ाहट होती थी.परिक्रमा करने पर रोक थी.अब भव्य अयोध्या बन रही है.पहले जहां कर्फ्यू का सन्नाटा था वहां अब मंगल भवन अमंगल हारी… का गान होता है। आज दुनिया भर से लोग अयोध्या आ रहे हैं। अयोध्या को दुनिया की सांस्कृतिक राजधानी बनाने के लिए काम किया जा रहा है।
हम सिर्फ कहते नहीं करके दिखाते हैं-सीएम
अयोध्या में किस कदर का विकास हो रहा है इसके बारे में सदन में बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ.इसके जरिये भारत के गौरव की पुर्नप्रतिष्ठा हुई है,हमें खुशी है कि अयोध्या का पुराना गौरव वापस लौट आया है.हमें खुशी है कि हमने अपना वचन निभाया और मंदिर वहीं बनाया।सीएम योगी आदित्यनाथ बोले कि हम सिर्फ कहते नहीं हैं बल्कि करके दिखाते हैं।
यूपी में लॉ अलग है ऑर्डर अलग है-अखिलेश यादव
वहीं इस दौरान सीएम योगी के सदन में भाषण से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की और कहा कि,अब यूपी में लोग 112 पर कॉल करने से डरते हैं कि नसे वसूली की जाएगी।सपा सरकार के सबसे तेज रिस्पांस सिस्टम को बर्बाद कर दिया गया,महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ रहे हैं,यूपी में लॉ अलग है ऑर्डर अलग है।
अखिलेश यादव ने किसानों से जुड़ी समस्याओं पर योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि,भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को धोखा दिया है।अखिलेश यादव ने योगी सरकार से सवाल करते हुए पूछा क्या राज्य में कोई नयी मंडी स्थापित की है,ये पहली सरकार है जिसके खिलाफ किसानों ने तीन काले कानूनों के खिलाफ बात की थी.इसमें लगभग 1000 किसानों की जान चली गई थी. किसानों की आय दोगुना करने वाले फॉर्मुले का क्या हुआ?