Akhilesh Yadav On Unnao Accident: यूपी के उन्नाव (Unnao) में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हादसे में 18 लोगों की मौत के लिए बीजेपी सरकार (BJP government) की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा इस घटना के संबंध में छह महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं.
Read More: इस दिन महापर्व के रूप में मनाया जाएगा पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जनअभियानः सीएम योगी
एक्सप्रेसवे पर खड़े वाहन पर सवाल
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूछा कि एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग जोन होते हुए भी कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा था. सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में चूक कैसे हुई. क्या सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे.
हाईवे पुलिस और पेट्रोलिंग पर सवाल
सपा प्रमुख ने सवाल उठाया कि हादसे के वक्त हाईवे पुलिस कहां थी. क्या नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही थी. उन्होंने पूछा कि इस हादसे के बाद हाईवे एम्बुलेंस सर्विस कितनी देर में पहुंची और हताहतों के संबंध में उसकी भूमिका क्या रही.
Read More: मिस से मिस्टर कहलाएंगी अब महिला IRS अधिकारी,वित्त मंत्रालय ने आधिकारिक रुप से किया ऐतिहासिक ऐलान
टोइंग सहायता पर सवाल
अखिलेश यादव ने पूछा कि यदि वाहन खराब होने के कारण खड़ा था, तो उसे टोइंग सहायता क्यों नहीं मिली. एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन करोड़ों रुपए लिए जाते हैं, क्या वो पैसा एक्सप्रेसवे के व्यवस्थापन और प्रबंधन में नहीं लग रहा है, बल्कि कहीं और जा रहा है.
हादसे की जानकारी
यह हादसा उन्नाव (Unnao) के बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास बुधवार तड़के हुआ. एक स्लीपर बस दूध टैंकर में पीछे से टकरा गई, जिसमें एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए. हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताई जा रही है.
Read More: Rajasthan सरकार 5 साल में करेगी 4 लाख नई भर्तियां, पढ़ें बजट की बड़ी बातें..
प्रशासन की प्रतिक्रिया
बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि यह दुर्घटना बिहार के शिवहर जिले से चलने वाली ‘नमस्ते बिहार’ नामक बस की है, जिसमें काफी यात्री सवार थे. बस दूध के कंटेनर से टकरा गई, जिसके कारण 18 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए. बता दे कि ये टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस पलट गई.
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्नाव (Unnao) सड़क दुर्घटना पर दुख जताते हुए हताहतों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. हादसे को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव सहायता मुहैया करा रहा है.
पीएम मोदी ने हादसेे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति उनकी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. इसके साथ ही वे घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है. प्रधानमंत्री ने उन्नाव दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पीएमएनआरएफ (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.
Read More: SC का मुस्लिम महिलाओं के गुजारा भत्ता पर अहम फैसला