Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच यूपी की हाई-प्रोफाइल सीट में से एक पीलीभीत निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा ने योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है.जहां पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी भी अपनी जनसभा कर चुके हैं लेकिन सीएम और पीएम की जनसभा में पीलीभीत से सांसद रहे वरुण गांधी मंच पर नहीं दिखे जिससे कई तरह के सवाल उठाए गए।पीलीभीत में 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत मतदान होना है जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी आज चुनाव से पहले एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने बीजेपी के साथ ही पीएम मोदी और सीएम योगी का नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना साधा है।
Read More:ED की कार्रवाई पर विपक्ष को PM ने दिया जवाब,कहा-3 फीसदी मामले ही राजनीति से जुड़े हैं
पीलीभीत ने मन बना लिया SP को जिताना है-सपा प्रमुख
पीलीभीत के पूरनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा,पीलीभीत का चुनाव पहले चरण में ही है.पहले चरण में ही हम लोग खुशखबरी सुनाने जा रहे हैं.यहां बड़े-बड़े नेता आ चुके हैं…देश के बड़े नेता आकर अपनी बात कह चुके हैं.पीलीभीत का नाम सुनकर भाजपा के तमाम नेताओं का चेहरा पीला हो जा रहा है,ये इसीलिए हो रहा है,क्योंकि यहां की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि,समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक वोटों से जिता कर भेजना चाहती है।
Read More:मुरादाबाद पहुंचे Amit Shah,भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से मांगा वोट
थार से किसानों का आंदोलन रौंदा गया-अखिलेश
अखिलेश यादव ने पीलीभीत में सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और जितिन प्रसाद के ऊपर घोटाले का आरोप लगाया.सपा प्रमुख ने भाजपा सांसद वरुण गांधी को लेकर कहा कि,जो किसान आंदोलन की बात कर रहे थे उन्हें तो मंच पर भी जगह नहीं मिल रही है और भाजपा के लोग तीन काले कानून लाए थे ये कानून इसलिए वापस हो गए थे क्योंकि ये लोग किसानों से घबरा गए थे….उन्होंने कहा,जो किसानों पर थार चढ़ा रहे हैं उन्हें सरकार ने सम्मान दिया थार से किसानों का आंदोलन रौंदा गया।
बंबई बनाने वाले बयान पर किया कटाक्ष
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पीलीभीत की जनता के सामने योगी सरकार द्वारा राज्य में गड्ढा मुक्त सड़कों को करने के दावे को खोखला बताया और कहा कि,40 हजार करोड़ से ज्यादा पैसा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए खर्च किया गया लेकिन कहीं गड्ढे भर गए क्या?उन्होंने कहा,यहां कोई नया प्रत्याशी आया है जो कह रहे हैं अगर हमें पहले पता होता यहां से चुनाव लड़ना है तो पीलीभीत को बंबई बना देता….हम कहते हैं इसके बंबई मत बनाओ वो आर्थिक राजधानी है वहां नाच-गाना भी होता है..बीजेपी के प्रत्याशी कौन सा बंबई बनाना चाहते हैं?