Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में रुझानों के मुताबिक एनडीए सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है लेकिन इंडिया गठबंधन चुनाव में इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है.उत्तर प्रदेश में 80 की 80 लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर रही बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.यूपी में समाजवादी पार्टी 36 सीटों पर बढ़त बना रही है जबकि बीजेपी को यहां 33 सीटों पर बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.कांग्रेस अब तक 8 सीटों पर आगे बढ़ रही है.चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक 542 सीटों में से एनडीए 300 सीटों पर आगे चल रही है और इंडिया गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रही है।
Read More: Indore में NOTA पर सबसे ज्यादा वोट,प्रत्याशियों को भी नहीं मिलते इतने वोट
गठबंधन के सबसे खिलाड़ी बने अखिलेश यादव
आपको बता दें कि,इंडिया गठबंधन में अलग-अलग राज्यों में कई क्षेत्रीय दल शामिल हैं.टीएमसी के अलावा समाजवादी पार्टी भी गठबंधन का हिस्सा है लेकिन इंडिया गठबंधन के शानदार प्रदर्शन पर लोगों के मन में ये सवाल जरुर उठ रहा है आखिर गठबंधन में दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी कौन है?कहते हैं कि,दिल्ली तक कुर्सी का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है शायद यही वजह रही कि,यूपी में कांग्रेस और सपा ने मिलकर एक-एक सीट पर काफी सोच समझकर जातिगत समीकरणों को देखते हुए प्रत्याशियों के नाम तय किए.गठबंधन के सबसे बड़े खिलाड़ी अखिलेश यादव बनकर उभरे हैं जिनके दम पर यूपी में 2019 की तुलना में यहां शानदार प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है।
Read More: BJP को कड़ी टक्कर दे रही सपा-कांग्रेस गठबंधन,क्या विपक्ष को मिलने जा रही है बड़ी जीत?
यूपी में सपा ने बिगाड़ा बीजेपी का खेल
2019 के लोकसभा चुनाव में केवल 5 सीटों पर सिमटने वाली सपा 36 सीटों पर आगे चल रही है.अखिलेश यादव ने यूपी में बीजेपी का पूरा खेल बिगाड़ दिया है.राज्य में भाजपा को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है.चुनाव से पहले तक भारतीय जनता पार्टी यहां पर सभी 80 सीटें जीतने का दावा कर रही थी लेकिन सुबह से ही आ रहे रुझानों में समाजवादी पार्टी टक्कर देने के बाद अब लीड करती दिखाई दे रही है.2019 में 62 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी 34 सीटों पर सिमटती दिख रही है उसे यहां पर 28 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।
Read More: BJP लगा रही जीत की हैट्रिक, जानें 9 बजे तक के रुझानों में कौन है आगे..
तमिलनाडु में डीएमके ने दिखाया दम
यूपी के बाद बीजेपी को सबसे बड़ा नुकसान पश्चिम बंगाल में हो रहा है जहां ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी 42 में से 31 सीटों पर आगे चल रही है.बीजेपी यहां केवल 10 सीटों पर आगे चल रही है.2019 के चुनाव में टीएमसी को 22 और भाजपा को 18 सीटें मिली थी लेकिन पश्चिम बंगाल में बड़ा खेल करने का दावा करने वाली बीजेपी को यहां नुकसान हुआ है।तमिलनाडु में डीएमके सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है यहां 39 में से 21 सीटों पर डीएमके ने बढ़त बनाई है.इडिया गठबंधन की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी डीएमके बनकर सामने आई है।
Read More: नतीजों की गिनती के बीच पीएम मोदी को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- भूतपूर्व पीएम हो जाएंगे”