Sultanpur Encounter Case: सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव एनकाउंटर मामले पर यूपी की सियासत गरमाती नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश में भाजपा शासित योगी आदित्यनाथ की सरकार कानून व्वयस्था में लगातार सुधार होने की बात कह रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि,समस्या का समाधान असली कानून व्यवस्था है नकली एनकाउंटर नहीं।सुल्तानपुर में सर्राफा कारोबारी की दुकान से बदमाशों ने दिनदहाड़े 1 करोड़ से अधिक की लूट की थी। जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने आरोपी 1 लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव को 5 अगस्त को एनकाउंटर में मार गिराया तभी से इस मामले पर सियासत गरमाती नजर आ रही है।
मंगेश यादव एनकाउंटर पर गरमाई सियासत
आपको बता दें कि,शुक्रवार को आरोपी मंगेश यादव के जौनपुर स्थित घर पर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। जहां सपा नेताओं ने मंगेश यादव के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मंगेश यादव के परिजनों ने बताया कि,पूछताछ के लिए पुलिस ने उसको सोमवार को घर से उठाया था। उसके बाद गुरुवार को पता चला उसका एनकाउंटर कर दिया गया है।
मंगेश के परिजनों से हुई अखिलेश यादव की बातचीत
इस मामले में समाजवादी पार्टी ने अब एनकाउंटर में शामिल अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग उठाई है। सपा प्रतिनिधिमंडल ने मंगेश के परिजनों से अखिलेश यादव की फोन पर बातचीत कराई इस दौरान सपा प्रमुख ने उसके परिजनों को सांत्वना दी है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा है….दो दिन पहले जिसको उठाया और एनकाउंटर के नाम पर बंदूक सटाकर गोली मारकर हत्या की गयी। अब उसकी मेडिकल रिपोर्ट बदलवाने का दबाव डाला जा रहा है। इस संगीन शासनीय अपराध का सर्वोच्च न्यायालय तुरंत संज्ञान ले इससे पहले की सबूत मिटा दिये जाएं।
बदमाशों के पास से बरामद लूट के माल पर उठाया सवाल
हालांकि मंगेश यादव मामले में अखिलेश यादव ना केवल आरोपी के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं बल्कि उन्होंने इस बार आरोपियों के पास से बरामद लूट के माल को लेकर भी अधिकारियों पर सवाल खड़ा कर दिया है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है….सवाल ये है कि,सवाल ये है कि लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया।जब सब पकड़े गये तो फिर सोना किसके ख़जाने में जाकर जमा हो गया।कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लुटेरे बनकर गये वो किसी के प्रतिनिधि थे।सवाल गंभीर है।