फतेहपुर संवाददाता : मधुर शुक्ला
- -चालक के नींद में आ जाने से हुआ हादसा
फतेहपुर। चालक के नींद आने के कारण रोड किनारे खड़ी14 वर्षीय आकांक्षा कार की चपेट में आ गई। हादसे में बच्ची की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची बहुआ चौकी पुलिस ने चोटहिल हुए ग्रामीणों को इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
Raed more : 1 दिसंबर से बदल जाएगे सिम लेने के नियम…
हादसे में आकांक्षा की दर्दनाक मौत हो गई
गुरुवार के दिन बरौहां गांव में कंपोजिट विद्यालय के सामने स्थित गुमटी पर लोग बैठे थे। तभी बहुआ की ओर से आ रही वैगनआर का चालक दिनेश सिंह पुत्र स्व प्रेम सिंह निवासी आवास विकास फतेहपुर नींद में आ गया। जिससे सड़क के किनारे खड़ी आकांक्षा पुत्री प्रभु दयाल पासवान उम्र 14 वर्ष को जोरदार टक्कर लगी और कार सड़क के किनारे खंदक पर जा गिरी। हादसे में आकांक्षा की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि मधु देवी पत्नी रामदयाल व शुभ्रा राय पुत्री छेदीलाल चोटहिल हो गईं।
परिजन पहुचें तो कोहराम मच गया..
बेटी मृत्यु की सूचना पर मा सुमन पासवान, भाई अंकुश, छोटी बहन अंशु व परिजन पहुचें तो कोहराम मच गया।बताया जा रहा कि चालक बहुआ से कार्यक्रम को अटेंड कर गाजीपुर बाया फतेहपुर जा रहा था। हादसे के बाद आनन-फानन ग्रामीणों ने बहुआ चौकी को सूचना दी जिस पर कार्यवाहक चाकी इंचार्ज चंद्रपाल घटनास्थल पर पहुंचकर चोटहिल हुए लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। जबकि शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन के लिए भेज दिया है।