Rajasthan, Ajmer News: अजमेर के लक्ष्मी मार्केट से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक मार्केट में शुक्रवार को सुबह 9 बजे भीषण आग लगी पर 24 घंटे बाद भी अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं आलम ये है की दमकल की गाड़ियों ने 200 से ज्यादा बार चक्कर लगाए हैं लेकिन अभी तक आग धधक रही है, दिन और रात चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अभी तक आग पर काबू नहीं होने से अब आसपास की दुकानों को खाली करवाया जा रहा है।एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है।
Read more :पाकिस्तान में गिराया गया ऐतिहासिक हिंदू मंदिर,बाबरी से जोड़ दिया कनेक्शन..
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा
दरअसल ये मामला राजस्थान के अजमेर शहर के विमला मार्केट स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग की है। जहां अचानक आग लग गई। जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां लगाई गई हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्कित बताया जा रहा है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि हुई नहीं है। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी है।
Read more : कंझावला जैसा कांड,टक्कर के बाद लड़की को 100 मीटर तक घसीटता रहा, हुई दर्दनाक मौत
30 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची
बताया जा रहा है कि वहीं बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में AC में गैस भरने का काम किया जाता है। जिस कारण वहां काफी संख्या में सिलेंडर रखे हुए होते हैं। आग लगने के कारण गोदाम में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए और उछलकर सड़क पर आ गिरे, धमाके की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग घबरा कर घरों से बाहर आ गए। सूचना पर क्लॉक टावर व अलवर गेट थाना पुलिस और 30 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
Read more : राम मंदिर को लेकर मीसा भारती का बड़ा बयान ,कहा-“मुझे ….जाने की आवश्यकता नहीं”
SDRF और NDRF को बुलाया गया
बता दें कि 6 घंटे बीत जाने के के बाद भी आब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। लगभग 80 प्रतिशत ही आग अभी बुझाई जा सकती है। मौके पर पहुंचे एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि बिल्डिंग पूरी से बंद है। इसमें AC रिपेयर और कपड़े की दुकानें भी हैं। आग पर काबू पाने के लिए सिविल डिफेंस की टीम जुटी हुई है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है। आग पर जल्द से जल्द काबू पाने की कोशिश की जा रही है।