Maharashtra Assembly Elections :महाराष्ट्र की 288 सीटों पर आज सुबह से वोटिंग जारी है महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच यहां कांटे की टक्कर देखी जा रही है इससे पहले महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने बारामती सीट पर चुनाव को लेकर अपन चिंता जाहिर कर दी है।अजित पवार आज सुबह ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट डालने पहुंचे जहां उन्होंने मतदान के बाद हमें पूरा भरोसा है कि महायुति की सरकार ही बनेगी वहीं उन्होंने अपनी सीट पर चुनाव को थोड़ा टफ भी बताया।
अजित पवार ने लिया मतदान में हिस्सा
Baramati seat से उम्मीदवार अजित पवार आज सुबह अपना मत डालने पहुंचे जहां अजित पवार ने कहा परिवार के ही किसी सदस्य के सामने चुनाव लड़ना थोड़ा मुश्किल होता है इस दौरान जब उनसे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के ऊपर पैसे बांटने के लगे आरोपों पर सवाल किया गया तो इसका जवाब देने से बचते रहें।आपको बता दें कि,बारामती सीट पर अजित पवार के सामने उनके बड़े भाई श्रीनिवास के बेटे युगेंद्र पवार चुनाव लड़ रहे हैं जो अपने दादा शरद पवार की पार्टी से उम्मीदवार हैं।
प्रचार के आखिरी दिन मां को लेकर रैली में पहुंचे अजित पवार
अजित पवार के सामने यह पहली बार है जब बारामती से चुनाव जीतना उनके लिए मुश्किल हो गया है उनके सामने भतीजे युगेंद्र पवार चुनावी मैदान में उतरे हैं अजित पवार के माथे के ऊपर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं यही कारण है कि,प्रचार के आखिरी दिन बारामती सीट पर अजित पवार ने अपनी मां को प्रचार के लिए उतार दिया मां को लेकर अजित पवार एक रैली में पहुंचे इसको लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है।
बड़े भाई श्रीनिवास ने मां को लेकर जाने पर नाराजगी जताई
चुनाव प्रचार में मां को ले जाने पर अजित पवार के बड़े भाई श्रीनिवास ने कहा अजित पवार ने बीमार मां को राजनीति में उतार दिया जो गलत है मेरी मां बीमार है उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है इसके बावजूद उन्हें चुनावी रैली में वोटों के लिए ले गए यह कैसी राजनीति है?अजित पवार के ऊपर निशाना साधते हुए उनके बड़े भाई ने कहा,मेरी मां से एक दिन पहले मुलाकात हुई थी उन्होंने कहा था मैं रैली में नहीं जाना चाहती इसके बावजूद रैली में ले गए अजित पवार का इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन उन्होंने वोट डालने के बाद इतना जरुर कहा कि,चुनाव में लड़ाई जीतना मुश्किल हो जाता है जब सामने परिवार का ही सदस्य हो।
शरद पवार की भतीजी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी अजित पवार के ऊपर निशाना साधा और कहा मैं हैरान रह गई जब मैंने ताई को चुनाव प्रचार में देखा उन्होंने फेस पर मास्क लगा रखा था यह सब देखकर मैं हैरान रह गई।