Lok Sabha Elections News : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है उससे पहले सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में इन दिनों प्रचार-प्रसार में जुटे दिखाई दे रहे हैं.पश्चिमी यूपी की कई लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान होना है इससे पहले भाजपा और विपक्ष के कई नेता यहां जनसभाएं कर रहे हैं.वहीं जिन सीटों पर पहले चरण के बाद मतदान होना है उनमें से कुछ सीटों पर अब तक उम्मीदवारों का भी ऐलान नहीं किया गया है इसमें सबसे प्रमुख एक यूपी की अमेठी लोकसभा सीट है जो कांग्रस का हमेशा से गढ़ रहा है लेकिन कांग्रेस ने अब तक यहां अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।
Read more : RJD के घोषणा पत्र में 1 करोड़ नौकरी के वादे पर BJP का तंज..कहा,’जमीन दो और नौकरी लो,वही मॉडल चलेगा क्या?’
अजय राय ने स्मृति ईरानी को बताया विक्षिप्त
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी ने चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के हाथों उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था.इस बीच एक बार फिर से स्मृति ईरानी अमेठी से चुनावी मैदान में उतरी हैं जिसके चलते इन दिनों वो अमेठी के अलग-अलग जगहों पर जाकर प्रचार कर रही हैं और प्रचार के बीच ही वो अक्सर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को अपने निशाने पर लेती रही हैं।अमेठी में लगातार राहुल गांधी को निशाना बना रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा हमला बोला है.अजय राय ने स्मृति ईरानी को लेकर विवादित बयान दिया और उन्हें विक्षिप्त बताया है।
Read more : बेटी की नहीं भरी स्कूल फीस,धोनी को देखने के लिए फैन ने खरीदे 64, 000 रुपये की टिकट
अच्छे मानसिक डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी
अजय राय ने कहा कि,स्मृति ईरानी विक्षिप्त हो चुकी हैं मोदी जी से मैं आग्रह करुंगा उन्हें एम्स में तत्काल एडमिट कराया जाए उनको तत्काल अच्छे मानसिक डॉक्टर को दिखाया जाए ताकि उनका मानसिक इलाज शुरु किया जा सके.स्मृति ईरानी खुद को असहज महसूस कर रही हैं उनका मानसिक स्तर गिर चुका है वो विक्षिप्त हो चुकी हैं.अजय राय ने कहा,स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से जो वादा किया था पहले उसको पूरा करें.उन्होंने कहा कि,जब कोई विक्षिप्त हो जाता है तो अनाप-शनाप बोलता है और उल-जुलूल बयान देता है इसलिए उनका इलाज होना चाहिए।
Read more : ‘टेररिस्ट अगर नियम से नहीं चलते तो फिर हम कैसे’ विदेश मंत्री S. Jaishankar की आतंकवाद पर दो टूक
हेमा मालिनी पर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने कसा तंज
वहीं मथुरा में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमा मालिनी के वहां जाकर गेंहू काटने की तस्वीरों को लेकर अजय राय ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.उनका कहना है कि,गर्मी में जाकर गेहूं काटना,लोगों के पैर धोना और उनके जूठे बर्तन धोना ये सब चुनाव के वक्त होता है.पिछली बार भी फसल उगी थी तब वो वहां क्यों नहीं गई?अजय राय ने हेमा मालिनी के ऊपर तंज कसते हुए कहा,वो पर्दे पर अभिनय करती है वही अभिनय वो मथुरा में सड़क पर जाकर कर रही हैं मैं मथुरा के लोगों से कहूंगा वो ऐसे लोगों से हाथ जोड़ें और उनको जिताए जो आपके सुख-दुख में साथ दिखे ना कि,जीतने के बाद मुंबई भाग जाए।