DIGITAL: PRITI YADAV
Delhi: देश की राजधानी दिल्ली की हवा लोगों के लिए काफी हानिकारक साबित हो रही है। यहां के लोगों को सांस लेने में भी बहुत समस्या हो रही है। दिल्ली में ये समस्या इसलिए उत्पन्न हो रही क्योंकि हवा की गति में कमी देखी जा रही है। प्रदुषण को लेकर दिल्ली सरकार आज एक बैठक बुलाई है। जिसमें ग्रैंप के तीसरे चरण को लेकर कड़ाई लागू किया जएगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहां कि सबसे पहले तो ये सोचना ग़लत है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण पर पूरी तरह से नियंत्रण कर सकती है, क्योंकि प्रदूषण का मामला अकेले दिल्ली का नहीं है।
दो दिन के लिए सभी स्कूलों को किया गया बंद
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने दो दिनों तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी की दिल्ली में प्रदुषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। पढ़ते प्रदुषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया है। पर्यावरण मंत्री का कहना है, कि दिल्ली के बाहर के स्त्रोत अंदर के स्त्रोंतो की तुलना में दोगुना प्रदुषण फैलाते है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से पार
दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण के कारण राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से पार चला गया है। सरकार द्वारा ग्रैप का तीसरा चरण भी लागू हो गया है, जिसके कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए छोटे बच्चों के स्कूल बंद करने का सुझाव दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार के दिन दिल्ली में हवा की क्वालिटी बहुत ही खराब पाई गई थी। इसके साथ नोयडा और ग्रेटर नोएडा की भी हवा काफी बेकार श्रेणी में दर्ज की गई। ग्रैप-3 लागू होने के साथ सभी गैर-आवश्यक निर्माण और तोड़फोड़ के कार्यों पर रोक लग गई है। इसके अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल से चलने वाले बीएस-3 इंजन और डीजल से चलने वाले बीएस-4 चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लग गई है।
read more:सांपो की तस्करी में फंसे Elvish Yadav, FIR दर्ज…
प्रदूषण फैलाने वाली कंपनीयों पर रखा जाएगा नजर
दिल्ली में अब से 300 किलोमीटर के अंदर प्रदूषण फैलाने वाली सभी कंपनी और पावर प्लांट इत्यादि पर नजर रखा जाएगा। होटल में प्रयोग होने वाले कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से रोग लग गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार, शुक्रवार सुबह आठ बजे तक दिल्ली के मुंडका इलाके का औसत एक्यूआई 500, आईटीओ में 451, नजफगढ़ में 472, आईजीआई एयरपोर्ट में 500, नरेला में 500 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 400 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। सेक्टर-62 में 483, सेक्टर-1 में 413 और सेक्टर-116 में 415 पर ‘गंभीर’ श्रेणी में एक्यूआई रहा।
read more:WhatsApp ने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए उठाया बड़ा कदम