Air India Express: त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान की दो घंटे बाद त्रिची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। उड़ान के दौरान विमान में हाइड्रोलिक से संबंधित समस्या उत्पन्न हो गई, जिसके चलते विमान के लैंडिंग गियर सही से काम नहीं कर पा रहे थे और पहिए पूरी तरह से बंद नहीं हो सके। विमान में 142 यात्री सवार थे, जिनकी जान बचाने के लिए तुरंत आपातकालीन स्थिति घोषित की गई और सभी जरूरी इंतजाम किए गए।
Read more: Ratan Tata के निधन पर विजय शेखर शर्मा का विवादित पोस्ट, “ओके टाटा बाय बाय” ने मचाया बवाल
हाइड्रोलिक फेल होते ही पायलट्स ने शुरू की इमरजेंसी तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पायलट को पता चल गया कि विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया है। पायलट्स ने तुरंत एहतियात बरतते हुए विमान को एयरपोर्ट पर वापस बुलाने का फैसला किया, लेकिन चूंकि विमान का फ्यूल टैंक पूरी तरह से भरा हुआ था, इसलिए पायलट्स को लैंडिंग से पहले फ्यूल बर्न करना जरूरी था। इसलिए विमान ने एयरपोर्ट के चारों ओर दो घंटे तक चक्कर लगाया ताकि सुरक्षित लैंडिंग संभव हो सके।
लैंडिंग से पहले की गई सुरक्षा तैयारियां
तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही त्रिची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी शुरू कर दी गई थी। एयरपोर्ट पर एम्बुलेंस, दमकल गाड़ियां और चिकित्सा दल तैनात कर दिए गए थे ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति का तुरंत सामना किया जा सके। विमान के सुरक्षित उतरने तक सभी व्यवस्थाओं को सतर्कता के साथ संभाला गया।
विमान ने 5.40 बजे भरी थी उड़ान, 141 यात्री थे सवार
त्रिची से शारजाह जाने वाला यह एयर इंडिया का विमान शाम 5.40 बजे उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। विमान में 141 यात्री सवार थे। टेकऑफ के तुरंत बाद हाइड्रोलिक प्रणाली में खराबी के कारण लैंडिंग गियर बंद नहीं हो सके, जिसके चलते पायलट्स ने आपातकालीन प्रोटोकॉल को सक्रिय किया। सुरक्षा के तहत विमान के ईंधन के वजन को कम करने के लिए पायलट ने विमान को एक घंटे से अधिक समय तक त्रिची हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाते हुए उड़ाया। इसके बाद विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की।
सीएम स्टालिन ने जताई खुशी, की यात्रियों की सुरक्षा की समीक्षा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने भी घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान सुरक्षित उतर गया है। लैंडिंग गियर में समस्या की जानकारी मिलते ही मैंने अधिकारियों से तुरंत बात की और सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिसमें दमकल गाड़ियां, एम्बुलेंस और चिकित्सा सहायता तैनात करना शामिल था। मैंने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उन्हें हर संभव सहायता दी जाए। सुरक्षित लैंडिंग के लिए कैप्टन और चालक दल को मेरी बधाई।”
Read more: Delhi Drugs Case: ईडी की बड़ी कार्रवाई! 7600 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी पर PMLA के तहत जांच शुरू
एयर इंडिया का बयान: यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
एयर इंडिया ने भी इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। एयरलाइन ने कहा कि तकनीकी खराबी का पता चलते ही सभी जरूरी कदम उठाए गए थे। विमान को सुरक्षित लैंड कराने के लिए पायलट्स ने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया और किसी भी अप्रिय घटना को टालने में सफलता हासिल की। एयरलाइन ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि सभी यात्रियों की देखभाल की जा रही है और जल्द ही उन्हें उनके गंतव्य पर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
पायलट्स की मुस्तैदी ने बचाई यात्रियों की जान
इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक बात स्पष्ट है कि पायलट्स की कुशलता और एयरपोर्ट अधिकारियों की सतर्कता ने 141 यात्रियों की जान बचाई। विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में आई खराबी के बावजूद पायलट्स ने पूरी सूझबूझ से काम लिया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया। एयर इंडिया की फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग से सभी यात्रियों और उनके परिवारजनों ने राहत की सांस ली है।
Read more: Nashik: फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप का गोला फटने से हुआ हादसा, दो अग्निवीरों की दर्दनाक मौत