Agra Plane Crash: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) के कागारौल क्षेत्र के सोनिगा गांव के पास भारतीय वायुसेना का मिग-29 (MiG-29) लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान खाली खेत में गिरा, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई.बस गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. विमान में मौजूद पायलट और को-पायलट दोनों सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे.
Read More: बैन के बावजूद दिल्ली में खूब फूटे पटाखे, बढ़ते वायु प्रदूषण पर Delhi सरकार को अब SC ने लगाई फटकार
ग्वालियर एयरबेस से भरी थी उड़ान
रक्षा अधिकारियों के अनुसार, मिग-29 लड़ाकू विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. ग्वालियर में भारतीय वायुसेना की एक अभ्यास चल रही थी, और इस दौरान विमान को आगरा की ओर रवाना किया गया था. हादसे के समय विमान का संचालन कर रहे पायलट और को-पायलट ने पैराशूट की मदद से कूदकर अपनी जान बचाई.
ग्रामीणों ने देखी घटना
बताते चले कि, विमान के क्रैश होते ही आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. सोनिगा गांव के ग्रामीणों ने देखा कि विमान खेत में गिरते ही उसमें आग लग गई. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पायलटों को पैराशूट से सुरक्षित उतरते देखा. दुर्घटनास्थल पर वायुसेना की टीम पहुंच रही है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
पहले भी हो चुकी है मिग-29 विमान दुर्घटना
आपको बता दे कि, यह पहली बार नहीं है जब मिग-29 विमान (MiG-29 aircraft) दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इससे पहले 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-29 विमान तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया था. उस हादसे में भी पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे थे. बाड़मेर में यह हादसा एक खेत में हुआ था, जहां विमान गिरने के तुरंत बाद आग लग गई थी.