Akbaruddin Owaisi Speech In Aurangabad: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने 16 सीटों पर इस बार अपने उम्मीदवार उतारे हैं इसी कड़ी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे ओवैसी के भाई और तेलंगाना से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है जिसके कारण अब आगे सियासी बवाल मचना तय है।
अकबरुद्दीन ओवैसी का एक और विवादित बयान
दरअसल एकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया है। सीएम योगी द्वारा शहरों के नाम बदले जाने को लेकर ओवैसी ने कहा,क्या नाम बदलने से लोगों को रोजी-रोटी मिल जाएगी,क्या नाम बदलने से किसानों की आत्महत्या करने के मामले में कमी आ जाएगी,क्या नाम बदलने से लोगों के पानी की प्यास बुझ जाएगी क्या नाम बदलने मात्र से बीमार को दवा मिल जाएगी।अकबरुद्दीन ओवैसी ने जोर देते हुए कहा,भलाई के लिए काम करो नाम बदलने से कुछ नहीं होगा।
16 सीटों पर AIMIM ने उतारे अपने उम्मीदवार
आपको बता दें कि,महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है जिसके बाद वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत की जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जिनके पक्ष में चुनावी जनसभा करने पहुंचे.
असदुद्दीन ओवैसी के विधायक भाई अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,मैं खुला बोल रहा हूं कि,मैं मोदी-योगी का दुश्मन हूं उन्होंने कहा,सुना है कि यहां चुनाव प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ आने वाले हैं योगी और पीएम मोदी आपके आने के बाद यहां अकबर भी आने वाले हैं लोगों से अपील करते हुए ओवैसी ने कहा 20 नवंबर को सिर्फ पतंग और सिर्फ पतंग पर अपनी मुहर लगाएँ।
2012 में दिए एक बयान के कारण जा चुके हैं जेल
अकबरुद्दीन के अब इस बयान को उनके 2012 में दिए गए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि,हम 25 करोड़ हैं तुम 100 करोड़ हो ठीक है आप हमसे इतने ज्यादा हो लेकिन 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि,किसमें हिम्मत है और कौन कितना ताकतवर है?ओवैसी के इस बयान पर खूब शोर हल्ला हुआ था जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था और जेल भी जाना पड़ा था हालांकि बाद में उन्हें इसमें बरी कर दिया गया था।
महाराष्ट्र में सभी प्रमुख नेताओं को लिया निशाने पर
अब जब महाराष्ट्र (Maharashtra) का चुनावी घमासान अपने चरम पर है ऐसे में अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने महाराष्ट्र नेताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा कि,क्या शरद पवार,अजित पवार,उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे जैसे नेता चुनाव के बाद वफादारी की गारंटी दे सकते हैं उन्होंने पूछा क्या शरद पवार लोगों को आश्वासन देंगे कि,वे चुनाव के बाद पीएम मोदी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे और क्या उद्धव ठाकरे गारंटी देने के लिए तैयार है कि,वे फिर से बीजेपी में शामिल नहीं होंगे और एकनाथ शिंदे क्या चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे गुट से दूर रहने की कसम खा सकते हैं?