Gemini AI: वैसे तो Google हमेशा एक नए फीचर्स के साथ आता रहता है मगर इस बार Google एक ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम पर काम कर रहा है जो Technology की दुनिया में बड़ा बदलाव कदम साबित होने वाला है।”The Information” की रिपोर्ट के अनुसार, इस नई Technology का कोडनेम प्रोजेक्ट जार्विस है यह यूजर्स के वेब ब्राउजर को नियंत्रित कर सकता है।
Google नए टूल को कर रहा है विकसित
Google ने अपने नए टूल को लेकर बताया,यह पर्सनल कंप्यूटर (PC) पर Control न करके केवल ब्राउजर तक ही कुछ काम एडिट करने पर ध्यान केंद्रित करेगा सूत्रों से पता चला है कि,इस नए फीचर को दिसंबर में Gemini AI मॉडल के अगले वर्जन के साथ जारी किया जाएगा।इसके साथ ही “The Information” की रिपोर्ट के अनुसार Google एक नए टूल को विकसित कर रहा है जो यूजर्स को ऑनलाइन फ्लाइट या मूवी टिकट बुक करने जैसे कार्यों को स्वचालित करने की अनुमति देगा।
Read More: IPL 2025: ‘CSK’ की टीम में फिर नजर आएंगे महेंद्र सिंह धोनी,निचले क्रम पर उतरने का दिया बयान
Google AI का कर रहा इस्तेमाल
Google इस सुविधा के लिए एजेंटिक AI का इस्तेमाल कर रहा है एजेंटिक AI को ऐसे AI सिस्टम के रूप में समझा जा सकता है जो टारगेटेड होते हैं और कई प्रकार के कार्यों को अंजाम देने के लिए डिजाइन किए गए होते हैं।
Read More: बॉक्स ऑफिस पर लौट रही है कल्ट क्लासिक ‘करण-अर्जुन’, Salman और शाहरुख की जोड़ी फिर करेगी एंटरटेन
विशिष्ट कार्यों को करेगा नियंत्रित
एजेंटिक AI सिस्टम का इस्तेमाल कंप्यूटर पर खास कार्यों को नियंत्रित करने, ऑटोमैटिक वाहनों और रोबोटों को चलाने आदि के लिए किया जा सकता है।यह कंप्यूटर विजन का इस्तेमाल करके बाहरी वातावरण का विश्लेषण कर सकते हैं और विशेष सॉफ्टवेयर की सहायता से बटन दबाने, कर्सर मूवमेंट करने जैसे कार्य कर सकते हैं।