Agniveer Recruitment Rally: अयोध्या में सोमवार से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो रही है। यह दो जुलाई तक अयोध्या स्थित डोगरा रेजिमेंटल सेंटर पर चलेगी। एआरओ अमेठी के तहत आयोजित इस रैली में प्रदेश के 13 जिलों अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संतकबीर नगर व सिद्धार्थ नगर के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
Read more :शशि थरूर का पेपर लीक मीम पर यूपी में मचा हंगामा, BJP नेताओं ने जताया विरोध
अग्निवीर भर्ती रैली..
रैली में अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) की श्रेणी, अग्निवीर कार्यालय सहायक व एसकेटी अग्निवीर तकनीकी की श्रेणी व अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। रैली में पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) होगा।
इसमें सफल होने वालों का शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) होगा। पीएमटी पास करने वाले अभ्यर्थी दस्तावेजीकरण के लिए आगे बढ़ेंगे। दस्तावेज सही पाए जाने वालों को मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा। रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रैली नोटिफिकेशन में बताए गए सभी अनिवार्य दस्तावेज़ साथ लाना होगा।
Read more :खास होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, NEET परीक्षा पर हंगामे के आसार
ये है भर्ती प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार, इस भर्ती रैली में फिजिकल फिटनेस टेस्ट यानी पीएफटी भी शामिल है। इस पीएफटी में 1.6 किलोमीटर दौड़, जिग जैग बैलेंस, नौ फिट डिच और बीम शामिल है। पीएफटी में पास होने वाले अभ्यर्थी पीएमटी यानी फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए आगे बढ़ेंगे।
इस टेस्ट में अभ्यर्थियों की ऊंचाई, वजन और छाती के विस्तार को मापना शामिल होगा। यहां से अगर अभ्यर्थी पीएमटी पास कर लेते हैं तो वे सीधा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए योग्य होंगे। इसके बाद जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज में सब सही पाया जाएगा, वे मेडिकल जांच के लिए बुलाए जाएंगे। रैली भर्ती की कार्यवाही सुबह 02.30 बजे मैदान में इंट्री के साथ शुरू होगी।