उ0प्र (सम्भल): संवाददाता- मुबारक अली
सम्भल। मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने और गैंगरेप की घटना के खिलाफ एनएसयूआई NSUI ने निकाला कैंडल मार्च निकाला। उ0 प्र0 के सम्भल जिला की नगर पंचायत गवां में ” एन एस यू आई ” के जिला उपाध्यक्ष ललतेश कुमार गौतम के नेतृत्व मेंअपने साथियों के साथ हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज गवां के गेट से प्रारम्भ होकर सब्जी मंडी, अंबेडकर पार्क ,होली चौक तक कैंडल मार्च यात्रा निकाला। इसके बाद होली चौक पर सभा कर अपना प्रतिरोध दर्ज कराया।
जिला अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में निकाला कैंडल मार्चः
NSUI जिला उपाध्यक्ष सम्भल ललतेश कुमार गौतम ने कहा कि महीनों से मणिपुर हिंसाग्रस्त है। हर रोज वहां हत्या और रेप जैसी बर्बर घटनाएं हो रही हैं। खबरों को दबाने के लिए इंटरनेट बैन कर दिया जा रहा है। लेकिन स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश में सरकार पूर्णतः नाकाम रही है। इतनी अमानवीय और बर्बर घटना के सामने आने के बाद भी प्रधानमंत्री की चुप्पी सरकारों के इकबाल पर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं। क्या मणिपुर हमारे देश का अखंड भाग नही है? वहां के मुख्यमंत्री को इस्तीफा नैतिकता के आधार पर दे देना चाहिए और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए।
Read more: “नेशनल पेरेंट्स डे” आज , हर साल क्यों मनाया जाता है जानें इसका महत्व…
अधिवक्ताओं ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांगः
अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। इसके साथ ही मणिपुर में पिछले महीनों हुई हिंसा में आदिवासी महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता की जांच के लिए उच्च स्तरीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित करने की मांग की है। कैंडल मार्च के दौरान कई साथी मौजूद रहे जिसमें- कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष संतोष गिरी मुस्ताक अली एडवोकेट, पंकज यादव ,पवन जाटव ,अरबाज खान , हीरालाल गौतम , ऐसी हरेंद्र सिंह , धर्मेंद्र सिंह जाटव , गुड्डू कश्यप , अजय जाटव , शिवम कश्यप , आसिफ नवाब आलम , हरपाल , कसाब , दानिश अली , गिरीश यादव , अरुण जाटव , अरुण कांत कुलदीप , भुवनेश कुशवाहा , अरबाज आदि लोग मौजूद रहे