Lakhimpur Kheri News:UP में इन दिनों जंगली जानवरों के आतंक की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। यहां अभी भेड़ियों का आतंक खत्म नहीं हुआ था कि अब बाघ लोगों की जान पर आफत बन कर आ गया है। ऐसे में लखीपुर खीरी में बाघ ने 4 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। जंगली जानवरों के इस हमले से पूरे जिले में दहशत का माहौल फैल गया है।वहीं लखीमपुर खीरी में 8 बाघों की तलाश की जा रही है।
बाघ की तलाश 2 ड्रोन और 20 कैमरों से हो रही है।बीते 15 दिनों में यहां बाघ ने 4 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।अब इन हमलों के बाद से वन विभाग भी सख्ती से एक्शन के लिए तैयार हो गया है।वहीं वन विभाग के अधिकारियों को कल बंजरिया गांव के आसपास के खेतों में बाघ के पंजों के निशान मिले थे। इसके चलते उन्हें अंदेशा था कि बाघ अब इसी इलाके में पहुंच गया है।
Read more :Gujarat में बाढ़ से त्राहिमाम….घुटने भर पानी में गरबा करते दिखे लोग Social Media पर वायरल वीडियो
बाघ के हमले से गई चार लोगों की जान
- 01 अगस्त- शारदा नगर रेंज के खंभारखेड़ा में तेंदुए के हमले में 1
- 4 वर्षीय किशोर आंनद उर्फ गुड्डू की मौत।
- 06 अगस्त- खीरी थाना क्षेत्र के डिहपुरवा गांव निवासी 10 वर्षीय किशोर कृष्णकांत की तेंदुआ हमले में मौत।
- 23 अगस्त- गोला रेंज के बलारपुर गांव में बाघ हमले में 13 वर्षीय किशोरी जानकी की मौत।
- 27 अगस्त- मोहम्मदी रेंज के इमलिया गांव निवासी 45 वर्षीय अमरीश की बाघ हमले में मौत।
लोगों की सुरक्षा के लिए वन संरक्षकों की तैनाती
बाघों के हमलों को देखते हुए वन संरक्षकों की तैनाती की गई है वन राज्य मंत्री के दौरे के बाद यहां दो मुख्य वन संरक्षक की तैनाती की गई है।
वनराज्य मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने बताया कि जंगलों में पानी भर जाने की वजह से जंगली जानवर गांव की तरफ आकर रुक रहे हैं। इसी के चलते वन विभाग भी काफी सतर्क हो गया है। बता दें कि जंगलों में पानी भरने की वजह से जानवर रहवासी इलाकों का रुख कर रहे हैं।
बहराइच के बाद सीतापुर में भी भेड़िया
बहराइच के बाद यूपी के सीतापुर में भी भेड़िए ने दस्तक दे दी है। भेड़िए की दस्तक से दहशत है। महमूदाबाद तहसील क्षेत्र में भेड़िए के हमले से एक महिला की मौत हो गई और पांच बच्चे घायल हुए हैं। भेड़िया की हमले में एक बकरी भी घायल हुई है।