Pappu Yadav: लोकसभा चुनाव में इस बार के नतीजों ने सभी को चौंका कर रख दिया. इस बार के नतीजे कुछ प्रकार रहे कि पक्ष-विपक्ष दोनों ही अपनी जीत का जश्न मना रहे है. वहीं राजनीतिक दलों के अंदर कहीं-कहीं अंदरुनी कलह भी शुरु हो गई है. पार्टी के नेताओं के द्वारा एक दूसरे पर हार का ठीकरा ठोका जा रहा है. बात करें अगर बिहार की राजनीति की,तो मुजफ्फरपुर में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की है.
Read More: Delhi के नरेला फैक्ट्री में लगी भीषण आग,3 लोगों की मौत,कई झुलसे
‘पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा’
बताते चले कि पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मेरी और तेजस्वी यादव की विचारधारा एकदम अलग-अलग है. हम दोनों एक ही नदी के दो अलग-अलग धारा है. मैं लालू यादव का सम्मान करता हूं. पप्पू यादव ने कहा कि अगर बिहार के युवराज के अंदर अहंकार नहीं होता तो हम 25 से अधिक सीट जीत लेते और राहुल गांधी पीएम बन जाते.
‘मेरी प्राथमिकता पूर्णिया और सीमांचल का विकास’
दरअसल, पप्पू यादव ने प्रेस कांन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अभी मेरा मकसद कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से बिहार में खड़े करने की है और इस दिशा में काम कर रहा हूं. अलग-अलग जगहों पर जा रहा हूं. जहां लोगों का प्यार और स्नेह पूरा मिला रहा है. सांसद बनने के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि मेरी प्राथमिकता पूर्णिया और सीमांचल का विकास है और इसके लिए मैं अपनी लड़ाई और आवाज को बुलंद रखूंगा.
Read More: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराकर रचा इतिहास,जीत में राशिद खान की रही बड़ी भूमिका
‘तेजस्वी यादव और मेरी विचारधारा अलग-अलग’
इसी कड़ी में आगे इंडिया गठबंधन और एनडीए में शामिल होने के लिए मिले ऑफर की बात को खारिज करते हुए निर्दलीय सांसद ने कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी के लिए अपनी पार्टी का विलय किया था और अब मैं कांग्रेस को मजबूत करना मेरा मकसद है और इसके लिए काम करूंगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने बूते चुनाव लड़े और जीते. यही नहीं उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि जिस तरह से यह लोग मेरे खिलाफ हुए थे अगर साथ होते तो सभी सीट जीत लेते. हम लालू यादव का सम्मान करते हैं, लेकिन तेजस्वी यादव और मेरी विचारधारा अलग अलग है जैसे नदी की दो अलग धारा जो कभी एक नही होते हैं.
Read More: यूपी में सपा की सफलता पर अखिलेश यादव का हुआ स्वागत,बालयोगी संत रामदास ने पहनाया रामनामी दुपट्टा