बॉलीवुड के किंगखान की बात करें तो उन्होंने अपने समय से लेकर अभी तक हिट पर हिट फिल्मे दी है, लेकिन क्या किसी को पता हैं की उनकी कुछ फिल्मे ऐसी भी हैं जिससे देखकर लोगो के दिल में उनके प्यार और भी बाद गया हैं। जी हां आज हम बात करेंगे साल 2003 में रिलीज हुई ‘कल हो ना हो’ शाहरुख खान की पॉपुलर फिल्मों में से एक है। इसमें सैफ अली खान और प्रीति जिंटा भी फिल्म का हिस्सा थे।
मशहूर फिल्ममेकर निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया था और आज भी लोग इस मूवी की चर्चा करते हैं। अभी हाल ही में आडवाणी ने इस पर एक दावा किया कि अगर ‘कल हो ना हो’ आज के समय में रिलीज होती तो बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 1000 करोड़ की कमाई करती।
Read More:Aamir Khan: आमिर से तलाक के बाद पत्नी किरण ने किया खुलासा, तो अभिनेता भी बोले- पूछतीं तो मैं बताता…
आडवाणी ‘कल हो ना हो’ के बजट पर किया खुलासा
एक इंटरव्यू में निखिल आडवाणी ने बताया कि,‘पहले हम ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्म बना सकते थे और कोई इस बात की परवाह नहीं करता था कि इसे कितने में बनाया गया है और यह कैसा अभिनय करेगी। इसे 32 करोड़ रुपये में बनाया गया था। अगर आज की महंगाई के हिसाब से देखें, तो इसकी कमाई 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होती।’
10 साल बाद भी हैं इसका क्रेज
आगे निखिल आडवाणी ने बताया कि कैसे कई सालों बाद भी ‘कल हो ना हो’ की तारीफ होती है। उन्होंने याद किया कि लोग आज भी फिल्म में शाहरुख खान की आइकॉनिक चेन, रानी की मिनी स्कर्ट और उनके किरदार की मौत के भावुक पल को याद करते हैं। डायरेक्टर ने कहा कि उनके लिए असली ब्लॉकबस्टर फिल्म वही है, जिसकी 10 सालों बाद भी बात हो रही है।
Read More:Kohli Wedding: नेहा कक्कड़ के EX हिमांश बनने जा रहे दूल्हे राजा, मगर कौन हैं इनकी दुल्हनिया?
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘कल हो ना हो’ फिल्म की कहानी नैना (प्रीति जिंटा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब वह अपने चुलबुले पड़ोसी अमन (शाहरुख खान) से मिलती है. दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं, लेकिन अमन उससे अपने प्यार का इजहार नहीं करता है। अमन के अतीत के बारे में जानने के बाद नैना अपने सबसे अच्छे दोस्त रोहित (सैफ अली खान) से शादी कर लेती है।
Read More:Shaktimaan show: ‘शक्तिमान’ को देख, लोगो ने क्यों कहा? अब ये यादें बुरे सपने में बदल रहीं हैं…
80 करोड़ से ज्यादा कमाई
एक रिपोर्ट के अनुसार , शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ ने देशभर में 38 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 81.95 करोड़ रुपये हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ‘कल हो ना हो’ हिट साबित हुई थी।