Cricket World Cup: एक ओर जहां विश्व कप का रोमांच चरम पर है तो दूसरी ओर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। भारत में चल रहे वनडे विश्व कप में लीग चरण के अंत के बाद शीर्ष 7 टीमें पाकिस्तान में होने वाली 8 टीमों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बना पाएंगी। हालांकि पाकिस्तान मेजबान के तौर पर पहले ही इसमें क्वॉलिफाइ कर चुका है। ऐसे में वेस्टइंडीज के बाद अब इंग्लैंड की टीम पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
क्रिकेट के मैदान में आज कल विश्वयुद्ध युद्ध चल रहा है। ये लड़ाई विश्व क्रिकेट पर बादशाहत कायम करने की है। दुनिया के आठ देशों की टीमें 22 गज की पट्टी पर अपनी पूरी ताकत झोंकर विश्व चैंम्पियन की ताजपोशी के लिए दावेदारी पेश कर रही हैं। वहीं वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों में फिलहाल बादशाहत की मुक्कमल जंग चल रही है। आंकड़ों के आधार पर दुनिया की आठ टीमें वर्ल्डकप की दावेदारी ठोंक रही हैं। इन टीमों का पराक्रम न सिर्फ वर्ल्ड में फैसला करेगा बल्कि आने वाले चैंम्पियन्स ट्रॉफी 2025 का भी भविष्य तय होना है।
क्रिकेट वर्ल्डकप में फिस्सडी पाकिस्तान!
खासकर पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी चैंम्पियन टीमों के माथे पर चिंता की लकीरें इसीलिए ज्यादा बढ़ी हैं, क्यों कि पाकिस्तान लगातार हार के बाद हताश है। तो वहीं डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड अब तक 6 में से सिर्फ एक मैच जीतकर प्वाइंटस टेबल में सबसे नीचे है। ऐसे में इंग्लैंड सहित कई ऐसी टीमों के सामने चैंम्पियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है।
दरअसल आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक चैम्पियंस ट्राफी के लिए वहीं टीमें क्वालीफाई कर पाएंगी। जो वर्ल्डकप 2023 में सात नंबर तक फिनिस कर पाएंगी। ऐसे में इंग्लैंड सहित कई ऐसी टीमें हैं। जिनके सामने ये चुनौती हैं…हालांकि पाकिस्तान को चैंम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने की जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। क्यों कि पाकिस्तान चैंम्पियंस ट्राफी की मेजबानी करेगा। ऐसे में बाबर सेना पहले ही चैम्पियंस ट्राफी के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
Read More: मकान का ताला तोड़कर 5 लाख की चोरी…
वर्ल्डकप के बाद इंग्लैंड पर मंडराया खतरा
जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी बोर्ड ने यह नियम 2021 में अप्रूव किया था, जब 2024-31 के चक्र में टूर्नामेंट को 8 टीमों में दोबारा करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद आसीसी क्रिकेट विश्व के लिए क्वालीफआई न करने वाली टीमें जैसे बेस्टइंडीज केन्या स्कॉटलैंड चैंपियंस ट्राफी से भी बाहर हो गई थी। अब पाकिस्तान टीम की बात करें तो पाकिस्तान 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ छठे नंबर है…ऐसे में उसके सामने चुनौती सिर्फ बेहतर करने की है….मेजबान पाकिस्तान के सामने क्वालीफिकेशन का भविष्य संवारने का खतरा बिल्कुल भी नहीं है।