Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन का वक्त बचा है 20 नवंबर को राज्य की 288 सीटों के लिए एक चरण में मतदान होना है लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। महायुति गठबंधन ने जहां चुनाव के नतीजों के बाद सीएम फेस की घोषणा करने की बात कही है तो वहीं महाविकास अघाड़ी में सीएम पद के लिए अभी से फूट पड़ती दिखाई देनी लगी है।
कांग्रेस नेता के एक बयान से महाविकास में पड़ेगी फूट
दरअसल,महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि,मुख्यमंत्री का चेहरा कांग्रेस पार्टी का ही होगा एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता ने कहा सीएम फेस कांग्रेस का ही होगा। पूर्व सीएम ने दावा कि,आरएसएस के एक सदस्य ने उनको बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने साफ कहा वो कांग्रेस में ही रहेंगे और महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री भी कांग्रेस का होगा।
पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कही बड़ी बात
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान से अब महाविकास अघाड़ी में विवाद पैदा होना तय है इससे पहले शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे भी चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी इच्छा जता चुके हैं लेकिन शरद पवार और राहुल गांधी की आपसी सहमति से चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद का ऐलान करने की बात कही गई।
BJP के ऊपर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया
पूर्व सीएम ने महाराष्ट्र की महायुति सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए राज्य के विकास के लिए कोई काम ना करने का आरोप लगाया है बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र में लगाए जा रहे पोस्टर-होर्डिंग को लेकर भी कांग्रेस नेता ने बीजेपी के ऊपर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा भाजपा लोगों को भ्रमित करने का काम करती है चुनाव से पहले जनता को झूठे वादे करती है और कोई काम नहीं करती है।
पृथ्वीराज चव्हाण के सामने अतुल भोसले लड़ रहे चुनाव
आपको बता दें कि,पृथ्वीराज चव्हाण कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण कराड़ सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार अतुल भोसले से है। अतुल भोसले कांग्रेस प्रत्याशी को निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण कराड़ में कड़ी टक्कर दे रहे हैं क्षेत्र में चुनावी प्रचार करते हुए अतुल भोसले ने दावा किया कि,अगर जनता उनको जिताती है तो वह क्षेत्र के लिए सरकार से ज्यादा फंड लाएंगे। उनके इसी बयान पर कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुए एकनाथ शिंदे की सरकार पर अपना निशाना साधा और कहा,इनकी सारी परियोजनाएं और विकास कार्य केवल कागजों पर दिखाई देती है असल में जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा।