Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना गांव में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से छह बच्चे दब गए. इस हादसे में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मृतक बच्चे अपनी नानी के घर स्कूल की छुट्टियां बिताने आए थे.पुलिस के अनुसार, यह हादसा सगीर नामक व्यक्ति के घर में हुआ.इस हादसे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया.
Read More: देश के कई हिस्सों में Monsoon की दस्तक,यूपी-बिहार में भारी बारिश,IMD ने जारी किया अलर्ट
मामले की जांच जारी
बताते चले कि इस दर्दनाक घटना में आयशा (16 वर्ष), आहद (4 वर्ष), हुसैन (5 वर्ष), आदिल (8 वर्ष), अलफिजा (2 वर्ष), सोहना (12 वर्ष), वासील (11 वर्ष), और समीर (15 वर्ष) घायल हुए। इनमें से आहद, आदिल और अलफिजा की इलाज के दौरान मौत हो गई.सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया , जहां तीन बच्चों का इलाज अभी भी जारी है. पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि सगीर के घर में दीवार गिरने से यह हादसा हुआ, जिसमें उनके परिवार और रिश्तेदारों के बच्चे दब गए. तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बाकी बच्चे खतरे से बाहर हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतर उपचार हेतु समन्वय स्थापित किया गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Read More: NEET पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, हजारीबाग में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल गिरफ्तार…
पूरे इलाके में शोक की लहर
इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस की तत्परता से घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है.बता दे कि आसपास के लोगों ने किसी तरह बच्चों को निकालकर पास के अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीन बच्चों, आहद (4), आदिल (8), और अलफिजा (2), को मृत घोषित कर दिया, जबकि पांच अन्य बच्चे, आयशा (16), हुसैन (5), सोहना (12), वासील (11), और समीर (15), घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
एडिशनल डीसीपी घटना की पुष्टि की
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना गांव में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से यह दुर्घटना हुई. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Read More: दिल्ली सरकार की बैठक में भारी बारिश को लेकर लिए गए ये फैसले..