कानपुर संवाददाता : उपेन्द्र अस्थाना
कानपुर : मानूसन सीजन में पिछले चार दिनों से वर्षा न होने से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार सुबह बादलों की आवाजाही बनी रही जिससे तेज धूप का असर नहीं रहा। वातावरण में उमस बढ़ने से जरूर शहरवासियों को पसीना बहाना पड़ा। दिन में वर्षा के आसार काफी कम होने की संभावना है।
मौसम में लगातार उतार चढ़ाव होने से अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान बढ़कर 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। अगले पांच दिनों तक बादलों की आवाजाही बढ़ी रहेगी लेकिन बीच बीच में तेज धूप निकलने से गर्मी भी परेशान करेगी।
मौसम वैज्ञानिक ने दी ये जानकारी
सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एस एन सुनील पांडेय ने बताया कि मानसून ट्रफ गंगानगर, चूरू, अलवर, ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर, जरासुगुड़ा और चांदबली से होकर गुजर रही है और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी झारखंड और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, जो समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर के ऊपर है। एक पूर्व-पश्चिम समुद्र तल से 4.5 और 7.6 किमी ऊपर के बीच 20 डिग्री उत्तर अक्षांश पर चल रहा है। आज शाम तक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने के आसार हैं। अगले पांच दिन तक वर्षा की संभावना कम है।
READ MORE : रामनगर के नवनिर्वाचित मुखिया ने बुलायी बैठक….
जरौली में रहस्मयी तरीके से गायब हुए छात्र और छात्रा…
कानपुर : दवई नगर और जरौली में इंटर का छात्र और छात्रा रहस्मयी तरह से लापता हो गए। छात्र सोमवार सुबह साइकिल से स्कूल के निकला था लेकिन पहुंचा नहीं। जबकि एक दिन बाद मंगलवार सुबह छात्रा को उसका भाई स्कूल के बाहर छोड़कर गया था, लेकिन वह अंदर नहीं पहुंची और लापता हो गई। पुलिस अब दोनों के स्वजन और परिचितों के नंबरों की काल डिटेल निकलवा तलाश में जुटी है। वहीं छात्रा के स्वजन ने स्कूल प्रबंधन पर मामले को छिपाए रखने का दबाव बनाने का आरोप लगा हंगामा किया।
बर्रा विश्व बैंक सी ब्लाक निवासी चट्टा संचालक साजन नगर की 17 वर्षीय बेटी शिवानी जरौली स्थित सरदार पटेल इंटर कालेज में इंटर की छात्रा है। शिवानी के भाई आकाश ने बताया कि मंगलवार सुबह वह बहन को स्कूल के गेट के बाहर छोड़कर चला गया था उस समय गेट पर दो शिक्षिकाएं भी खड़ी थी और बच्चों को स्कूल के अंदर कर रही थी। करीब 2 घंटे बाद स्कूल से फोन आया कि शिवानी नहीं आई है। इसके बाद स्वजन स्कूल पहुंचे। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उन्हें कहा कि छात्रा दोपहर तक घर आ जायेगी। किसी से कुछ बताना नहीं वरना स्कूल और परिवार दोनों की बदनामी होगी। उन लोगों ने काफी दबाव बनाया तो थाने में शिकायत नहीं कि लेकिन रात तक नहीं लौटी। इसके बाद बुधवार सुबह स्वजन ने हंगामा कर स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाए। पुलिस ने जांच करने का आश्वासन दिया है।
परिजनों ने बच्चों के अगवा होने की जताई आशंका
वहीं, जूही सफेद कॉलोनी निवासी पूनम सिंह ने बताया उनका 17 वर्षीय मझला बेटा अनिकेत सिंह केशव नगर मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल में इंटर का छात्र है। सोमवार सुबह वह साइकिल लेकर स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन दोपहर डेढ़ बजे छुट्टी होने के बाद भी काफी देर तक नहीं लौटा। उसकी काफी तलाश की गई लेकिन नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि चार साल पहले पति ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी, जबकि पूनम तलाक देने को तैयार नहीं है। पूनम ने गुजारा भत्ता के लिए कोर्ट में गुहार लगाई थी, जिसकी मंगलवार को तारीख थी। पूनम ने पति, देवर और ससुर पर अनिकेत को अगवा कर ले जाने की आशंका जताते हुए किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों के नंबरों और पूनम समेत कुछ परिचितों की सीडीआर निकलवाई है जिनकी मदद से पुलिस छात्र का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
READ MORE : सड़क पर बैठे युवक को कार ने रौंदा…
थाना प्रभारी ने दी ये जानकारी
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि टीम लगी है। छात्र के सकुशल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी बीच छात्र अचानक से घर पहुंच गया। सनिगवां गणेशपुर निवासी रक्षा प्रतिष्ठान कर्मी अजय वर्मा ने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा अनुराग किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज में इंटर का छात्र है।
सोमवार सुबह वह अनुराग को स्कूल से करीब दो तीन सौ मीटर पहले संजय वन चौकी के बाहर छोड़कर ड्यूटी पर चले गए थे लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई। स्कूल से पता चला कि वह पहुंचा ही नहीं था। पिता ने किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बुधवार सुबह बेटा सकुशल घर लौट आया। उसने बताया कि स्कूल पहुंचने में देरी होने पर शिक्षक ने लौटा दिया था। इसके बाद वे हरिद्वार चला गया था।