CM Yogi Will Hold A Meeting:लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी के मंत्रिपरिषद के साथ पहली बैठक लखनऊ के लोकभवन में हुई.इस दौरान प्रदेश में चल रहे विकास कार्यो की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा की.ये बैठक सुबह 11 बजे से बुलाई गई थी जो करीब एक घंटे तक चली।
वहीं सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए.बैठक में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक नहीं पहुंचे.बताया जा रहा है कि,दोनों उपमुख्यमंत्री इस वक्त दिल्ली में हैं और प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण लेने के बाद यूपी लौटेंगे।
Read more :चुनाव समाप्त होते ही Manipur में फिर भड़की हिंसा,बुजुर्ग शख्स की हत्या के बाद बढ़ा तनाव
मोदी सरकार 3.0 NDA सहयोगियों पर निर्भर है
सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने लखनऊ में अपने मंत्रिमंडल के साथ अहम और बड़ी बैठक की लेकिन इस बैठक में योगी सरकार के दोनों डिप्टी सीएम ही मौजूद नहीं थे.केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के इस बैठक में नहीं आने से अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.दरअसल,जिस तरह से लोकसभा चुनावों में यूपी में भाजपा को हार मिली है उसने अंदरखाने भाजपा में हड़कंप मचा दिया है.यहां तक की अयोध्या सीट भाजपा चुनाव में गंवा बैठी है।
यूपी ने ही भाजपा को बहुमत के जादुई आंकड़े 272 से दूर कर दिया है.भाजपा नीत एनडीए को यूपी में 36 सीट ही मिली तो वहीं विपक्षी गठबंधन को 43 सीट मिली हैं.ऐसे में अब मोदी सरकार 3.0 अपने एनडीए सहयोगियों पर निर्भर है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के चंद्रबाबू नायडू अहम हैं।
Read more :UP से इन सांसदों का मंत्री बनना तय,खराब प्रदर्शन के बाद कम हो सकती है मंत्री पद की संख्या
दोनों डिप्टी CM क्यों नहीं पहुंचे बैठक में?
आपको बता दें कि,इस बड़ी बैठक में एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी पहुंचे.आशीष पटेल, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, अनिल कुमार को भी बैठक में देखा गया मगर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक इस बैठक में नहीं दिखे।बताया जा रहा है कि,दोनों डिप्टी सीएम शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए दिल्ली गए थे और वहीं रुके हैं जो प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण के बाद लखनऊ लौटेंगे।
दोनों एनडीए के कार्यक्रम में भी दिखे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बारे में बताया जा रहा है कि, वो अभी ऋषिकेश जा रहे हैं मगर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बैठक में क्यों नहीं आए? इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Read more :मोदी 3.O के शपथ ग्रहण समारोह में इन देशों के मेहमान होंगे शामिल,सामने आई इनविटेशन कार्ड की तस्वीर
जयंत भी आए थे चर्चा में
बीते शुक्रवार जयंत चौधरी भी अचानक चर्चाओं में आ गए थे.दरअसल,पुराने सांसद भवन में हुई एनडीए की बैठक में रालोद चीफ जयंत चौधरी को मंच पर जगह नहीं मिली.वो भाजपा के वरिष्ठ सांसदों के बीच कतार में बैठे दिखाई दिए.इसको लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और सपा नेताओं ने इसको जयंत और किसानों का अपमान बताना शुरू कर दिया.फिलहाल यूपी की सियासत पर अभी सभी की नजर बनी हुई है।