Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान यूपी,महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हुआ है.पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से दीदी के मैजिक के आगे बीजेपी के सारे दावे फेल हो गए हैं.दीदी के मैजिक के आगे यहां पर किसी अन्य राजनीतिक दल की कोई चाल नहीं चल सकी.पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने 42 में से 29 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि बीजेपी को यहां केवल 12 सीटें ही मिल सकी हैं।
Read More: मोदी कैबिनेट के लिए जेपी नड्डा के आवास पर बैठक,नुकसान के बावजूद UP से इन चेहरों का मंत्री बनना तय
हार के बाद पश्चिम बंगाल में शुरु आपसी कलह
महाराष्ट्र में तो हार के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी है लेकिन यूपी और पश्चिम बंगाल में अब तक किसी बड़े नेता ने पार्टी को हुए नुकसान के लिए अपनी जिम्मेदारी लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है.इस बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी में आपसी कलह की शुरुआत हो गई है.2019 में बीजेपी को यहां 18 सीटें मिली थी जबकि इस बार 12 सीटों पर सिमट कर रह गई.बीजेपी को मिली इस हार पर पार्टी नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है.पार्टी के नेताओं ने इसके लिए राज्य के प्रभारियों को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन किसी का नाम नहीं लिया है।
हारे सदस्यों ने राज्य प्रभारियों को ठहराया जिम्मेदार
पश्चिम बंगाल से दिलीप घोष,निसिथ प्रमाणिक,लॉकेट चटर्जी,सुभाष सरकार और देबाश्री चौधरी जैसे नेता चुनाव हार गए हैं.हार के बाद दिलीप घोष ने इसको भितरघात और साजिश का हिस्सा बताया है.उन्होंने कहा,मैंने अपनी ओर से बहुत मेहनत की फिर भी नतीजा मेरे खिलाफ रहा लेकिन इसका जवाब मुझे यहां से चुनाव लड़ाने वाले दें.दिलीप घोष ने बताया,बहुत से कार्यकर्ता वोट करने और कराने के लिए बाहर नहीं निकले.यहां जो प्रभारी रहें उन्हें विचार करने की जरुरत है.दिलीप घोष को टीएमसी के कीर्ति आजाद ने चुनाव में हराया है।
Read More: दिल्लीवासियों को जल संकट से जल्द मिलेगी राहत,SC ने Himachal को पानी छोड़ने का दिया आदेश
एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत रहे नतीजे
पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी कहा हमें ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी.मैंने भी नहीं सोचा था कि,दिलीप घोष चुनाव हार जाएंगे.उनकी हार से मेरे पूरे परिवार को सदमा लगा है वो हमारे नेता हैं लेकिन कीर्ति आजाद के सामने वो हार गए.मजूमदार ने कहा इस तरह के आए नतीजों की मैं जिम्मेदारी लेता हूं.आपको यहां बता दें कि,सुकांत मजूमदार ने 10 हजार वोटों से बलूरघाट सीट से जीत हासिल की है.पश्चिम बंगाल में चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत रहे.एग्जिट पोल में दावा किया गया कि,बीजेपी यहां शानदार कमबैक कर सकती है लेकिन टीएमसी यहां बाजी मार गई।
Read More: UP छोड़ केंद्र की राजनीति में अखिलेश यादव की एंट्री,चाचा शिवपाल को दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी