Jhansi News:यूपी के झांसी से एक अजब-गजब मामला सामने आया है।जहां सिंचाई विभाग में एक कर्मचारी की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी मांगने तीन पत्नियां पहुंच गईं है। साथ ही तीनों ने विवाह संबंधी दस्तावेज भी पेश किये है। इस मांग को लेकर सिंचाई विभाग के अफसर भी हैरान हो गए हैं।
हालांकि इस मामले की विभाग जांच कर रहा है।मिली जानकारी के अनुसार माताटीला सिंचाई खंड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर तैनात संतोष कुमार की कैंसर की वजह से छह फरवरी को मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद उनकी जगह नौकरी की मांग लेकर तालबेहट निवासी क्रांति वंशकार पहुंचीं। उन्होंने संतोष के मृत्यु प्रमाण पत्र समेत वारिसयान समेत अन्य दस्तावेज अफसरों को सौंपे।
Read more :चुनाव के बाद CM योगी ने बुलाई मंत्रियों की पहली बैठक,नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी CM
सर्विस रिकार्ड को खंगाल रहे विभाग
तीन पत्नियों के नौकरी की मांग पर सिंचाई विभाग के अफसरों ने संतोष कुमार के पुराने दस्तावेजों को खंगाला। लेकिन उसमें कोई भी इस तरह विवरण नहीं मिला। अब अफसर संतोष कुमार की जहां-जहां तैनाती रही।
वहां के सर्विस रिकार्ड को खंगाल रहे हैं। इस पूरे मामले में अधिशासी अभियंता पंकज सिंह ने कहा कि संतोष कुमार के निधन के बाद तीन महिलाओं ने खुद को पत्नी बताते हुए अनुकंपा नौकरी की मांग की है। तीनों महिलाओं ने विवाह के दस्तावेज भी पेश किए हैं। मामले की जांच पड़ताल चल रही है।
Read more :जिस बीमारी के लिए Medanta ने मांगे 8 लाख, सिर्फ 125 रुपए में ठीक हो गया मरीज… CM योगी से की शिकायत
तीनों महिलाओं ने पेश किए विवाह के दस्तावेज
सबसे पहले तालबेहट निवासी क्रांति वंशकार ने मृत्यु प्रमाण पत्र, वारिसान प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज जमा कराए। इसके बाद भोपाल निवासी सुनीता वर्मा ने शादी के कार्ड, फोटो और अन्य दस्तावेज जमा कराए।
दोनों महिलाओं के दावे के बाद तीसरी महिला तालबेहट निवासी राजो भी सामने आईं। उन्होंने एसडीएम द्वारा जारी परिवार प्रमाण पत्र और विवाह के फोटो जमा कराए।
Read more :यूपी में सपा की सफलता पर अखिलेश यादव का हुआ स्वागत,बालयोगी संत रामदास ने पहनाया रामनामी दुपट्टा
मामले की जांच कराई जा रही
अधिशासी अभियंता पंकज सिंह का कहना है कि तीनों महिलाएं खुद का संतोष की पत्नी बता रही हैं। उनकी ओर से सभी दस्तावेज भी जमा कराए गए हैं। विवाह के फोटो हैं। मामले की छानबीन कराई जा रही है।